scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Voda Idea का नया ऑफर, इन प्लान्स में मिल रहा 5GB तक फ्री डेटा

Voda Idea का नया ऑफर, इन प्लान्स में मिल रहा 5GB तक फ्री डेटा
  • 1/6
Vodafone Idea की ओर से नए वेब/ऐप एक्सक्लूसिव ऑफर के तहत चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर 5GB एडिशनल डेटा दिया जा रहा है. टोटल 5 प्रीपेड प्लान्स को ऑफर के साथ लिस्ट किया गया है. ये प्लान्स- 149 रुपये, 219 रुपये, 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले हैं. जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है, ये ऑफर केवल वोडाफोन या आइडिया की वेबसाइट या ऑफिशियल ऐप से रिचार्ज करने पर ही लागू होगा.
Voda Idea का नया ऑफर, इन प्लान्स में मिल रहा 5GB तक फ्री डेटा
  • 2/6
वेब/ऐप एक्सक्लूसिव ऑफर को वोडाफोन और आइडिया वेबसाइट दोनों पर ही लिस्ट किया गया है. कंपनी के 149 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले 2GB डेटा के अलावा अब 1GB एडिशनल डेटा दिया जाएगा. यानी अब इसमें टोटल 3GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन, जी5 सब्सक्रिप्शन और 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है.
Voda Idea का नया ऑफर, इन प्लान्स में मिल रहा 5GB तक फ्री डेटा
  • 3/6
इसी तरह वोडाफोन आइडिया के 219 रुपये वाले प्लान में अब 1GB डेली डेटा के अलावा ऑफर के तहत टोटल 2GB एडिशनल डेटा दिया जाएगा. यानी 2GB डेटा का इस्तेमाल 28 दिन की वैलिडिटी के दौरान तब किया जा सकेगा, जब 1GB डेली डेटा की लिमिट खत्म हो जाएगी. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन, जी5 सब्सक्रिप्शन और रोज 100SMS भी दिए जाते हैं.
Advertisement
Voda Idea का नया ऑफर, इन प्लान्स में मिल रहा 5GB तक फ्री डेटा
  • 4/6
कंपनी के 249 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो अब इसमें 1.5GB डेली डेटा के साथ 5GB एडिशनल डेटा मिलेगा. इसमें अनलिमिटेड कॉल्स, वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन, जी5 सब्सक्रिप्शन और रोज 100SMS भी दिए जाते हैं. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
Voda Idea का नया ऑफर, इन प्लान्स में मिल रहा 5GB तक फ्री डेटा
  • 5/6
इसी तरह 399 रुपये वाले प्लान में भी सेम बेनिफिट्स मिलते हैं और इसमें एडिशनल डेटा भी सेम ही ऑफर किया जा रहा है. हालांकि, इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है.
Voda Idea का नया ऑफर, इन प्लान्स में मिल रहा 5GB तक फ्री डेटा
  • 6/6
अंत में 599 रुपये वाले प्लान के बारे में बात रें तो इसमें 249 रुपये वाले प्लान की तरह बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. हालांकि, इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है. वोडाफोन आइडिया का ये वेब/ऐप एक्सक्लूसिव ऑफर कंपनी के ऑपरेशन वाले सारे सर्किलों में वैलिड है.
Advertisement
Advertisement