Vodafone Idea के 251 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को अब देश के सारे टेलीकॉम सर्किलों में उपलब्ध करा दिया गया है. इस प्रीपेड प्लान का विस्तार इस महीने की शुरुआत में किया गया था. हालांकि, इसके बाद भी इसे यूपी वेस्ट, राजस्थान, नॉर्थ ईस्ट, कर्नाटक और असम सर्किल में उपलब्ध नहीं कराया गया था. अब इन सर्किलों में वोडाफोन आइडिया के ग्राहक 251 रुपये वाले प्लान का उपयोग कर पाएंगे.
वोडाफोन आइडिया के 251 रुपये वाले प्लान को इस महीने की शुरुआत में गुजरात, बिहार, चेन्नई, हरियाणा, ओडिशा, तमिलनाडु, यूपी ईस्ट और केरल जैसे सर्किलों में उतारा गया था.
कंपनी द्वारा 251 रुपये वाले प्रीपेड प्लान का विस्तार इसकी लॉन्चिंग के बाद से ही किया जा रहा है. अब इसे देशभर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इस प्लान को अब यूपी वेस्ट, राजस्थान, नॉर्थ ईस्ट, कर्नाटक और असम जैसे कुछ सर्किलों में भी उपलब्ध करा दिया गया है. जहां ये मौजूद नहीं था.
इस प्लान को अब सारे सर्किलों में देखा जा सकता है. 251 रुपये वाला प्रीपेड प्लान वोडाफोन और आइडिया दोनों ही वेबसाइट पर उपलब्ध है. यानी अब वोडाफोन आइडिया के ऑपरेशन वाले सारे सर्किलों में 251 रुपये वाले वर्क फ्रॉम होम प्रीपेड प्लान को उपलब्ध करा दिया गया है.
वोडाफोन आइडिया के 251 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो ये महज एक डेटा पैक है, जिसमें टोटल 50GB डेटा दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें कॉलिंग या SMS के फायदे नहीं दिए जाते.
इस प्लान को खासतौर पर उनके लिए पेश किया गया है, जिन्हें घर से काम से काम करने के दौरान ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ रही है. अगर आपको कॉलिंग या SMS के फायदे चाहिए, तो अलग से रिचार्ज कराने की जरूरत पड़ेगी.