Vodafone ने हाल ही में काफी प्रीपेड प्लान्स टेस्ट किए हैं. वोडाफोन के मिनिमम रिचार्ज प्लान्स ऑल राउंडर प्लान्स के नाम से जाने जाते हैं और इनकी शुरुआत 35 रुपये से होती है. हालांकि कंपनी द्वारा ग्राहकों को बेहतर विकल्प देने के लिए चुनिंदा सर्किलों में कई ऑल राउंडर प्लान्स लॉन्च करते रहती है.
हमने पहले ही कंपनी के 45 रुपये और 69 रुपये वाले प्लान्स को देखा है और अब कंपनी नए ऑप्शन के तौर पर 39 रुपये वाले प्लान को पेश किया है. हालांकि कंपनी ने इस प्लान को फिलहाल चुनिंदा सर्किलों के लिए ही पेश किया है.
इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को फुल टॉक टाइम, 100MB डेटा और रेट कटर के बेनिफिट्स मिलेंगे. साथ ही इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए सर्विस वैलिडिटी एक्सटेंशन भी मिलेगा.
वोडाफोन के नए 39 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो ये प्लान टॉक टाइम सेगमेंट में 35 रुपये वाले प्लान से अलग है. इस नए प्लान में फुल टॉक टाइम का फायदा ग्राहकों को मिलेगा. इसमें 30 रुपये मेन टॉक टाइम है, तो वहीं 9 रुपये का एक्स्ट्रा टॉक टाइम है, जोकि 7 दिनों के लिए वैलिड है.
इस प्लान के दूसरे फायदों के बारे में बात करें तो इसमें 100MB डेटा भी शामिल है और वॉयस कॉल्स के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड चार्ज किया जाएगा.
अगर आप फायदों की ओर से देखें तो ये 35 रुपये वाले प्लान से कापी हद तक मिलते जुलते हैं. आपको बता दें वोडाफोन के 35 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 26 रुपये का टॉक टाइम, 100MB डेटा और 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से वॉयस कॉल्स मिलते हैं. ये दोनों ही प्लान्स आपके वोडाफोन अकाउंट की सर्विस वैलिडिटी को 28 दिनों के लिए एक्सटेंड भी करते हैं.
साथ ही आपको ये भी बता दें कि 39 रुपये वाले ऑल राउंडर प्लान के अलावा वोडफोन ने चुनिंदा सर्किलों में 29 रुपये और 15 रुपये वाले रेट कटर ऑल राउंडर प्लान्स को भी लॉन्च किया है. इन दोनों प्लान्स में कोई डेटा या टॉक टाइम बेनिफिट्स नहीं दिए जाएंगे. ग्राहक इन प्लान्स के जरिए 30 पैसे प्रति मिनट की दर से वॉयस कॉल्स कर पाएंगे. इनकी वैलिडिटी क्रमश: 3 और 7 दिनों की है. अच्छी बात ये है कि इनसे अकाउंट की वैलिडिटी को भी एक्सटेंड किया जा सकता है.