Vodafone Idea ने गुरुवार को लिमिटेड एडिशन पोस्टपेड प्लान के तौर पर वोडाफोन RedX को लॉन्च किया है. कंपनी इसे 999 रुपये प्रतिमहीने की कीमत में उपलब्ध कराएगी. कंपनी का दावा है कि वोडाफोन RedX प्लान के जरिए ग्राहकों को 50 प्रतिशत तक तेज डेटा स्पीड मिलेगी.
साथ ही इस प्लान में 20,000 रुपये तक के फायदे भी शामिल होंगे. इसमें बंडल इंटरनेशनल रोमिंग सर्विसेज, प्रीमियम कस्टमर सर्विस, एयरपोर्ट लाउंज का ऐक्सेस और स्मार्टफोन्स पर एक्सक्लूसिव डील्स शामिल हैं. इसके अलावा यहां बेसिक बेनिफिट्स जैसे अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, डेटा ऐक्सेस और 100SMS भी मिलेंगे. वाडोफोन RedX प्लान मौजूदा वोडाफोन रेड प्लान्स के साथ मौजूद होगा.
Vodafone RedX प्लान में नेटफ्लिक्स (बेसिक), ऐमेजॉन, जी5 और वोडाफोन का इयरली सब्सक्रिप्शन मिलेगा. नए वोडाफोन पोस्टपेड प्लान को अपनाने वाले ग्राहकों को 7 दिनों के लिए 2,999 रुपये की कीमत वाला i-Roam पैक भी फ्री मिलेगा. इसके अलावा कंपनी का दावे के मुताबिक ग्राहकों को भारत और विदेश में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों हवाई अड्डों पर चार एयरपोर्ट लाउंज ऐक्सेस मिलेगा. हालांकि ये ऐक्सेस एक क्वार्टर में एक ही होगा.
यात्रियों को वोडाफोन RedX प्लान में Hotels.com के जरिए होटल बुकिंग पर फ्लैट 15 प्रतिशत डिस्काउंट भी मिलेगा. इसी तरह अट्रैक्शन वाली चुनिंदा जगहों के लिए टिकट बुकिंग पर 10 प्रतिशत की छूट भी ग्राहकों को मिलेगी. साथ ही ग्राहक 31 जनवरी, 2020 तक 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का फायदा उठा सकेंगे.
वोडाफोन द्वारा वोडाफोन RedX ग्राहकों को सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर चुनिंदा सैमसंग फोन्स पर स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जाएगा. इस ऑफर का फायदा एक ग्राहक हर 6 महीने में मैक्जिमम 2 बार शॉपिंग के लिए उठा सकता है.
रेगुलर बेनिफिट्स की बात करें तो Vodafone RedX पोस्टपेड प्लान के जरिए ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल, 50 पैसे प्रति मिनट की दर से डिस्काउंटेड ISD कॉल्स, रोज 100 लोकल, नेशनल और रोमिंग SMS और 150GB प्रतिमहीने की FUP लिमिट के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.
इन फायदों के अलावा कंपनी का दावा है कि नए प्लान में दूसरे पोस्टपेड प्लान्स की तुलना में 50 प्रतिशत तेज डेटा स्पीड मिलेगी. साथ ही इस प्लान में प्रीमियर कस्टर सर्विस भी मिलेगा. ग्राहक इस प्लान को वोडाफोन इंडिया की वेबसाइट या मायवोडाफोन ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं.