Vu Televisions ने भारत में नए Smart TV लॉन्च किए हैं. कंपनी ने दो नए स्मार्ट टीवी पेश किए हैं. इनमें से एक 32 इंच का है, जबकि दूसरा 43 इंच का है. कीमत की शुरुआत 12,999 रुपये से है.
Vu Televisions की बात करें तो इस कंपनी का हेडक्वॉर्टर मुंबई में है, लेकिन कंपनी की शुरुआत अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई थी.