Reliance Jio द्वारा कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है. ये प्लान्स 401 रुपये, 2,599 रुपये, 612 रुपये और 1,208 रुपये वाले हैं.
आपको बता दें 1 साल के Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन की खुद की कीमत 399 रुपये है. लेकिन ऊपर बताए गए प्लान्स के साथ रिचार्ज करने पर आपको ये फ्री मिलेगा. जियो से पहले भारती एयरटेल ने भी 401 रुपये वाले प्लान में Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन अपने ग्राहकों को दिया था.
ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा:
- जियो के 401 रुपये वाले प्लान, 2,599 रुपये वाले ईयरली प्लान, 612 रुपये या 1,208 रुपये वाले डेटा वाउचर में से एक चुनें.
- एक बार रिचार्ज की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आप एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन को एक्टिवेट कर सकते हैं.
- Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन को इस्तेमाल करते रहने के लिए आपको अपना जियो अकाउंट किसी बेस रिचार्ज प्लान के साथ एक्टिव रखना होगा.
- ध्यान रहे ये ऑफर केवल Disney+ Hotstar VIP के लिए है, ना कि प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए. VIP सब्सक्रिप्शन में Marvel के लिए 6 लोकल लैंग्वेज डब, स्टार वार्स, Pixar और Disney मूवीज के साथ हॉटस्टार स्पेशल, किड्स कंटेंट और लाइव स्पोर्ट्स शामिल हैं.
प्लान्स की बात करें तो 401 रुपये और 2,588 रुपये वाले दोनों प्लान्स नए हैं. इनमें फ्री Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन के अलावा और भी कई फायदे दिए जा रहे हैं. 401 रुपये वाले प्लान में रोज 3GB डेटा, 6GB एडिशन हाई स्पीड डेटा, ऑन-नेट फ्री कॉलिंग, जियो टू लैंडलाइन अनलिमिटेड कॉलिंग, 1000 मिनट की ऑफनेट कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जा रहे हैं. इसमें जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.
इसी तरह 2,599 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 2GB डेटा, 10GB एडिशनल हाई स्पीड डेटा, ऑन-नेट फ्री कॉलिंग, जियो टू लैंडलाइन अनलिमिटेड कॉलिंग, 1000 मिनट की ऑफनेट कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जा रहे हैं. इस प्लान में भी जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 365 दिन की है.