साल की शुरुआत में वॉट्सऐप के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डार्क मोड जारी किया गया था, अब iPhone यूजर्स के लिए डार्क मोड जारी होने की जानकारी मिली है. हालांकि, दोनों ही टेस्टिंग फेज में हैं.
इस साल की शुरुआत में WhatsApp ने आखिरकार डार्क मोड फीचर को अपने एंड्रॉयड ऐप यूजर्स के जारी कर दिया था. हालांकि, अभी ये बीटा टेस्टर्स तक ही सीमित है. लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए स्टेबल चैनल से रिलीज किया जाएगा.
इस बीच आपको बता दें iPhone यूजर्स के लिए अभी तक डार्क मोड फीचर को जारी नहीं किया गया था. अब ऐसी रिपोर्ट मिली है कि ios यूजर्स के लिए वॉट्सऐप का डार्क मोड फीचर बीटा चैनल के जरिए रिलीज कर दिया गया है. उम्मीद के ही मुताबिक फिलहाल केवल वो iPhone यूजर्स इस फीचर को ऐक्सेस कर पाएंगे जो टेस्टफ्लाइट बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम के मेंबर्स हैं.
MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, बिल्ड नंबर 2.20.20 (2.20.30.13) वाले लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा में आखिरकार डार्क मोड ऐड किया गया है. iOS बीटा के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप के टेस्ट नोट्स में डार्क मोड के आने के बारे में मेंशन किया गया है.
इससे ये संकेत मिले हैं कि निकट भविष्य में ये फीचर सारे यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा.
एक और रिपोर्ट ये जानकारी मिली है कि ऐप के v2.20.20 बीटा बिल्ड में डार्क मोड ऐड किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक ये बिल्ड iOS 9 या इसके बाद के वर्जन पर चलने वाले iPhone मॉडलों के साथ ही कॉम्पैटिबल है. साथ ही यहां स्क्रीनशॉट भी नजर आए हैं, जहां डार्क मोड इनेबल होने के बाद डार्क UI ओवरले भी देखा जा सकता है.
Photo Credit: r/whatsapp
बहरहाल ध्यान रहे हम यहां केवल बीटा टेस्टिंग की बात कर रहे हैं ऐसे में स्टेबल वर्जन में फाइनल कलर स्कीम और UI डिजाइन बिलकुल अलग हो सकता है.