इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में डार्क मोड आने वाला है, इस तरह की खबरें काफी पहले से चल रही हैं. अब एक फोटो लीक हुआ है जिसमें WhatsApp का डार्क मोड देखा जा सकता है. हालांकि ये iPhone के लिए है. कंपनी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए भी डार्क मोड की टेस्टिंग कर रही है.
WhatsApp के तमाम फीचर्स का ट्रैक रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक iOS 13 में ये WhatsApp डार्क मोड का सपोर्ट दिया जाएगा.
इस तस्वीर में WhtasApp में ऑल ब्लैक कलर देखा जा सकता है जहां टेस्क्ट White कलर में हैं. हालांकि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी भी इसमें इंप्रूवमेंट की जरूरत है और शायद इसी वजह से ये पब्लिक नहीं हुआ है.
Photo Credit: WABetainfo
WhatsApp डार्क मोड में के आइकॉन्स ब्लू और ग्रे कलर स्कीम्स में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें डार्क बबल नाम का एक बग भी है जिसकी वजह से ऐप क्रैश हो जाता है. फिलहाल कंपनी ने इसके पब्लिक रॉल आउट की तारीख का ऐलान नहीं किया है.
चूंकि अब ज्यादातर पॉपुलर ऐप्स में डार्क मोड मिलना शुरू हुआ है, इसलिए उम्मीद है जल्द ही WhatsApp में भी डार्क मोड दिया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp डार्क मोड में एक ऑटो एडजस्ट का भी ऑप्शन मिलेगा. इसके तहत अगर आप अपने स्मार्टफोन को डार्क मोड में यूज कर रहे हैं तो WhatsApp भी खुद से डार्क मोड में चला जाएगा. अगर आप नॉर्मल मोड में यूज कर रहे हैं तो वॉट्सऐप भी नॉर्मल हो जाएगा.
हाल ही में WhatsApp ग्रुप प्राइवेसी फीचर दुनिया भर के लिए जारी कर दिया गया है. इस फीचर के तहत बिना यूजर्स की सहमति के बिना उन्हें वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड नहीं किया जा सकता है. यहां कुछ ऑप्शन्स मिलते हैं, जिसके तहत आप प्राइवेसी सेट कर सकते हैं, ताकि आपको कोई भी वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड न कर सके.