सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने मैसेंजर में बड़ा बदलाव कर दिया है. iOS वर्जन का मैसेंजर ऐप अब पहले से कम मेमोरी लेगा और पहले से ज्यादा तेज होगा. अब कंपनी WhatsApp में एक बड़ा फीचर लाने की तैयारी कर रही है.
WhatsApp ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर WhatsApp की प्रोफाइल फोटो डार्क कर दी है. मतलब साफ है कि अब डार्क मोड आ रहा है. हालांकि डार्क मोड की टेस्टिंग पहले से शुरू हो चुकी है.
फिलहाल एंड्रॉयड और आईफोन के बीटा वर्जन में WhatsApp डार्क मोड दिया जा रहा है. लेकिन अब कंपनी के इस कदम से ये साफ है कि जल्द ही WhatsApp Dark मोड का फाइनल बिल्ड जारी किया जाएगा.
इससे पहले WhatsApp के सभी सोशल मीडिया हैंडल पर WhatsApp का लोगो ग्रीन बैकग्राउंड के साथ था, लेकिन अब इसे डार्क कर दिया गया है. उम्मीद है अब WhatsApp Web के लिए भी डार्क मोड दिया जाएगा.
अब आप Twitter, Facebook और Instagram पर WhatsApp का डार्क प्रोफाइल फोटो देख सकते हैं. हालांकि कंपनी ने इसके बारे में कुछ लिखा नहीं है और न ही कोई स्टेटमेंट जारी किया गया है.
गौरतलब है कि फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा है कि मैसेंजर को बदल दिया गया है. फिलहाल ये बदलाव iOS के लिए है.
अगर आप आईफोन यूज करते हैं तो अपने फेसबुक मैसेंजर को ऐप स्टोर में जा कर अपडेट कर लें. आपको नए वर्जन का मैसेंजर मिल जाएगा. हालांकि कंपनी ने कहा है कि मैसेंजर के कुछ पुराने फीचर्स कुछ समय के लिए हटा दिए गए हैं.