scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

कोरोना लॉकडाउन: WhatsApp ने भारत में ऐसे बदला स्टेटस फीचर

कोरोना लॉकडाउन: WhatsApp ने भारत में ऐसे बदला स्टेटस फीचर
  • 1/7
फेसबुक के स्वामित्व वाले whatsApp में स्टेटस फीचर को आए हुए कुछ साल हो गए हैं. इस फीचर की मदद से यूजर्स वीडियो या फोटोज को अपने स्टेटस के तौर पर अपडेट कर सकते हैं और ये स्टेटस 24 घंटे बाद अपने आप ही खत्म हो जाता है. अब कंपनी भारत में स्टेटस में अपलोड होने वाले वीडियो को महज 15 सेकेंड्स तक लिमिट कर रही है.
कोरोना लॉकडाउन: WhatsApp ने भारत में ऐसे बदला स्टेटस फीचर
  • 2/7
संभवत: ये इसलिए किया जा रहा है क्योंकि भारत में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होने की वजह से नेटवर्क कंजेशन बढ़ा है. वॉट्सऐप स्टेटस वीडियो लिमिट को घटाकर महज 15 सेकेंड तक करने से वॉट्सऐप सर्वर्स पर कम लोड पड़ेगा. नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और ऐमेजॉन प्राइम जैसे दूसरे इंटरनेट प्लेटफॉर्म्स ने भी नेटवर्क कंजेशन को कम करने के लिए बिटरेट और रिजोल्यूशन को घटाया है.
कोरोना लॉकडाउन: WhatsApp ने भारत में ऐसे बदला स्टेटस फीचर
  • 3/7
15-सेकेंड वॉट्सऐप स्टेटस वीडियो लिमिट की घोषणा आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है, हालांकि इसे कई यूजर्स द्वारा भारत में नोट किया गया है.
Advertisement
कोरोना लॉकडाउन: WhatsApp ने भारत में ऐसे बदला स्टेटस फीचर
  • 4/7
वॉट्सऐप में वीडियो स्टेटस के लिए टाइम लिमिट को कम करने का फैसला केवल भारत के लिए लिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि लॉकडाउन में होने की वजह से देशभर में लोग अपना ज्यादा समय वॉट्सऐप में बिता रहे हैं और स्टेटस भी ज्यादा शेयर किए जा रहे हैं. हमने भी 15 सेकेंड्स की लिमिट को नोटिस किया है.
कोरोना लॉकडाउन: WhatsApp ने भारत में ऐसे बदला स्टेटस फीचर
  • 5/7
भारत में वॉट्सऐप के वीडियो स्टेटस में किए गए इस बदलाव की जानकारी टिप्स्टर WABetaInfo ने भी ट्वीट कर दी है. टिप्स्टर ने ट्वीट में कहा है कि कंपनी द्वारा ये कदम सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ रहे दबाव को कम करने के लिए उठाया गया है.
कोरोना लॉकडाउन: WhatsApp ने भारत में ऐसे बदला स्टेटस फीचर
  • 6/7
WABetaInfo ने ये भी कहा है कि ये नया बदलाव एक अस्थाई निर्णय है और पूरी संभावना है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही पुराने फंक्शन को रिस्टोर कर लिया जाए.
कोरोना लॉकडाउन: WhatsApp ने भारत में ऐसे बदला स्टेटस फीचर
  • 7/7
इस नए बदलाव के बाद अब जब आप अपने वॉट्सऐप स्टेटस में कोई वीडियो पोस्ट करने की कोशिश करेंगे तो वहां केवल 15 सेकेंड का ही वीडियो जा पाएगा.
Advertisement
Advertisement