scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

WhatsApp में आ रहा है Link Device का फीचर, ऐसे करेगा काम

WhatsApp में आ रहा है Link Device का फीचर, ऐसे करेगा काम
  • 1/6
WhatsApp जल्द ही एक महत्वपूर्ण फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फीचर के तहत एक वॉट्सऐप अकाउंट को मल्टिपल डिवाइस से लिंक किया जा सकेगा. मल्टी डिवाइस सपोर्ट का फीचर पिछले कुछ समय से टेस्टिंग के दौर में है.
WhatsApp में आ रहा है Link Device का फीचर, ऐसे करेगा काम
  • 2/6
WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक Linked Device का एक ऑप्शन देखा गया है जिसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है. WhatsApp के लेटेस्ट बीटा में लिंक्ड डिवाइस का स्क्रीन दिया गया है. आपको बता दें कि ये Android 2.20.143 का अपडेट है.
WhatsApp में आ रहा है Link Device का फीचर, ऐसे करेगा काम
  • 3/6
मल्टी डिवाइस सपोर्ट आने के बाद मुमकिन है एक साथ एक से ज्यादा स्मार्टफोन में वॉट्सऐप चलाया जा सकता है. इस स्क्रीनशॉट में लिखा है, 'दूसरे डिवाइस में भी वॉट्सऐप यूज करें. अपने कंप्यूटर या फेसबुक पोर्टल से मैसेज सेंड या रिसीव करें'
Advertisement
WhatsApp में आ रहा है Link Device का फीचर, ऐसे करेगा काम
  • 4/6
इस स्क्रीनशॉट में एक ग्रीन बटन दिख रहा  है जहां Link Device लिखा है. रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी इस फीचर का डेवेलपमेंट जारी है और अब तक कंपनी ने साफ नहीं किया है कि ये कब जारी किया जाएगा.

WhatsApp में आ रहा है Link Device का फीचर, ऐसे करेगा काम
  • 5/6
एक दूसरी रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मल्टी डिवाइस सपोर्ट आम ऐप से थोड़ा अलग होगा, इसके लिए  वाईफाई की जरूरत पड़ सकती है. कहा गया है कि मोबाइल डेटा स्लो कर सकता है या इसकी खपत ज्यादा हो सकती है. इसलिए वाईफाई से कनेक्ट करने के लिए कहा जाएगा.
WhatsApp में आ रहा है Link Device का फीचर, ऐसे करेगा काम
  • 6/6

गौरतलब है कि अभी के लिए आप एक मोबाइल पर एक वॉट्सऐप चला सकते हैं. इसके अलावाा डेस्क्टॉप ऐप या फिर वॉट्सऐप वेब यूज कर सकते हैं. देखना दिलचस्प होगा फीचर पब्लिक के लिए कब आता है.
Advertisement
Advertisement