WhatsApp पिछले कुछ समय से मल्टिपल डिवाइस सपोर्ट की टेस्टिंग कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर को लिंक्ड डिवाइस कहा जाएगा. वॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में इस फीचर की झलक मिल रही है.
वॉट्सऐप के हर फ़ीचर्स का ट्रैक रखने वाले पोर्टल Wabetaifo की एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp v2.20.196.8 beta में मल्टिपल डिवाइस का सपोर्ट का ऑप्शन है. स्क्रीनशॉट में ये देखा जा सकता है कि कंपनी इसके लिए यूजर इंटरफेस UI पर काम कर रही है.
इस स्क्रीनशॉट से ये भी क्लियर हो चुका है कि कंपनी इसे लिंक्ड डिवाइस फ़ीचर के नाम से लॉन्च कर सकती है. इस फ़ीचर के तहत यूज़र्स एक वॉट्सऐप अकाउंट में अलग अलग डिवाइस को लिंक कर सकते हैं.
Photo Credit: WABetainfo
रिपोर्ट के मुताबिक़ इस फ़ीचर में सभी डिवाइस के साथ वॉट्सऐप सिंक करने का भी ऑप्शन होगा. यानी एक साथ दो स्मार्टफोन्स पर भी ऐसे में वॉट्सऐप चलाया जा सकेगा. सिंक फ़ीचर के तहत वॉट्सऐप के सभी चैट्स भी मल्टिप्ल डिवाइस में फ़ेच किए जा सकेंगे.
अभी वॉट्सऐप के साथ ऐसा नहीं है. आप एक बार में एक ही स्मार्टफ़ोन में वॉट्सऐप यूज कर सकते हैं. हालाँकि वॉट्सऐप वेब के ज़रिए आप एक साथ कंप्यूटर और मोबाइल में वॉट्सऐप यूज कर सकते हैं.
लिंक्ड डिवाइस का ये फ़ीचर वॉट्सऐप के मौजूदा फ़ीचर वॉट्सऐप वेब से काफ़ी अलग होगा. क्योंकि बिना एक डिवाइस से लॉगआउट हुए दूसरे डिवाइस में एक ही वॉट्सऐप अकाउंट ऐक्सेस कर पाएंगे.
फ़िलहाल ये साफ़ नहीं है कि कंपनी इस फ़ीचर के बारे में लोगों को ऑफिशियली कब बताती है. ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि अभी भी ये फीचर अपने टेस्टिंग के फ़ेज़ में है और फ़ाइनल बिल्ड आने में अभी कुछ और समय लग सकता है.