पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल चैटिंग या फाइल भेजने के लिए किया जाता है. लेकिन, आप WhatsApp से बंपर कमाई भी कर सकते हैं. इसके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता है. WhatsApp से कमाई करने(Online Earning Tips)के बारे में यहां पर बता रहे हैं.
इसका तरीका काफी आसान है. आप कुछ टिप्स को फॉलो कर WhatsApp से कमाई कर सकते हैं. हालांकि, आपको बता दें कि कमाई का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. इस वजह से आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन काफी मेहनत भी करनी होगी.
WhatsApp अपने एक दूसरे ऐप WhatsApp Business से कमाई का अवसर देता है. कंपनी ने इसे खास तौर पर बिजनेस चलाने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया बै. इससे आप अपने प्रोडक्ट्स को सेल कर सकते हैं या लोगों को अपनी वेबसाइट पर विजिट करवा सकते हैं.
हालांकि, इस पर आप गैर-कानूनी या अवैध प्रोडक्ट्स को सेल नहीं कर सकते हैं. ऐसा करना आपको मुसीबत में डाल सकता है. इसके अलावा आपके वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट को भी बंद किया जा सकता है. इस वजह से लीगल तरीके से आप वॉट्सऐप बिजनेस के जरिए व्यापार करें.
WhatsApp Business से ऐसे करें कमाई
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से WhatsApp Business ऐप डाउनलोड करना होगा. फिर आपको बिजनेस प्रोफाइल क्रिएट करना होगा. इसके बाद फोन नंबर एंटर कर अकाउंट को वेरिफाई कर लें. फिर बिजनेस का नाम एंटर करें.
इसके बाद बिजनेस कैटेगरी को सेलेक्ट कर ईमेल, वेबसाइट और दूसरी जानकारी एंटर करें. आप कई चीजों को कस्टमाइज भी कर सकते हैं. आप अपने इस अकाउंट को ग्रुप या कॉन्टैक्ट लिस्ट के साथ शेयर भी कर सकते हैं.