scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

WhatsApp में ये दो नए फीचर, जो आपको काफी पसंद आएंगे

WhatsApp में ये दो नए फीचर, जो आपको काफी पसंद आएंगे
  • 1/7
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के स्टेटस फीचर में दो बेहद महत्वपूर्ण फीचर्स आए हैं. सबसे पहला फीचर ये है कि अब वॉट्सऐप से सीधे फेसबुक पर स्टेटस को स्टोरी में तब्दील करके शेयर कर सकते हैं. यह दरअसल फेसबुक के प्लान का हिस्सा है जिसके तहत कंपनी मैसेंजर, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम को मर्ज करके क्रॉस प्लेटफॉर्म मैसेजिंग सर्विस बनाने की तैयारी चल रही है. दूसरा फीचर भी खास है. 
WhatsApp में ये दो नए फीचर, जो आपको काफी पसंद आएंगे
  • 2/7
अगर आपका वॉट्सऐप अपडेटेड है तो आप इस फीचर को यूज कर पा रहे होंगे, जिन्होंने वॉट्सऐप अपडेट नहीं किया है अपडेट करने पर ये फीचर आपको स्टेटस सेक्शन में दिखेगा. यहां से स्टेटस कई जगह शेयर किए जा सकते हैं. 
WhatsApp में ये दो नए फीचर, जो आपको काफी पसंद आएंगे
  • 3/7
अब आपको दूसरे फीचर के बारे में बताते हैं. इस फीचर के तहत म्यूट किए गए वॉट्सऐप स्टेटस को हाइड कर सकते हैं. अब तक आप किसी का वॉट्सऐप स्टेटस को म्यूट करते हैं तो वो सबसे नीचे Mute सेक्सन में दिखता है.
Advertisement
WhatsApp में ये दो नए फीचर, जो आपको काफी पसंद आएंगे
  • 4/7
Status Hide फीचर आने के बाद वो स्टेटस आपको दिखेगा ही नहीं, हालांकि एक Hide सेक्शन में वो मिलेगा. लेकिन इससे आम यूजर को फायदा ये होगा कि हाइड किए गए स्टेटस ऐसे नहीं दिखेंगे. 
WhatsApp में ये दो नए फीचर, जो आपको काफी पसंद आएंगे
  • 5/7
WhatsApp म्यूट किए गए हाइड स्टेटस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग कर रहा है. WhatsApp की खबरों को लगातार ट्रैक करने वाली वेबसाइट WAbetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Android के Beta वर्जन में Hide फीचर देना शुरू किया है.
WhatsApp में ये दो नए फीचर, जो आपको काफी पसंद आएंगे
  • 6/7
जल्द ही कंपनी इसे स्टेबल बिल्ड के लिए जारी करेगी और तब ये फीचर आपको मिलेगा. इसे सिर्फ एंड्रॉयड में दिया जाएग या आईफोन यूजर्स को भी मिलेगा, फिलहला ये साफ नहीं है.
WhatsApp में ये दो नए फीचर, जो आपको काफी पसंद आएंगे
  • 7/7
Hide Muted स्टेटस को देखने के लिए यूजर्स को SHOW का ऑप्शन  सेलेक्ट करना होगा. यहां आपको हाइड किए गए म्यूट WhatsApp स्टेटस दिखेंगे. इसके लिए एक नया सेक्शन और एक बटन जुड़ेगा.


Advertisement
Advertisement