इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में आए दिन कुछ न कुछ नए फीचर्स आते ही रहते है. कई बार कंपनी कुछ फीचर्स को टेस्ट करके ही बंद कर देती है. लेकिन ये नया फीचर आपके स्मार्टफोन तक आ सकता है. इस फीचर से आपको फायदा होगा.
WhatsApp ऑडियो मैसेज को लेकर पिछले कुछ समय से इंप्रूव करने का काम कर रहा है. कंपनी ने शुरुआत से लेकर अब तक इस फीचर में काफी बदलाव किए हैं और अब एक नया फीचर आ रहा है.
नए फीचर के तहत ऑडियो मैसेज को नोटिफिकेशन से ही सुन सकेंगे. ये प्रिव्यू के मकसद से किया जा रहा है. ताकि यूजर्स को अंदाजा लग सके कि ऑडियो मैसेज किस बारे में हैं.
iOS Beta 2.19.91.1 में ये फीचर है. ऑडियो प्लेबैक फीचर से फायदा ये होगा कि यूजर्स डायरेक्ट नोटिफिकेशन पैनल से ही ऑडियो मैसेज सुन सकेंगे. इस फीचर को अभी ही यूज करने के लिए TestFlight में आपके WhatsApp 2.19.91.1 वर्जन होना चाहिए.
WAbetainfo के मुताबिक फिलहाल कुछ यूजर्स को ही ये फीचर दिया गया है और जल्द ही ज्यादा यूजर्स तक ये फीचर पहुंचेगा. आपको बता दें कि इससे पहले भी वॉट्सऐप ने नोटिफिकेशन में कुछ नए फीचर्स और फीचर्स में इंप्रूवमेंट किया है.
अब WhatsApp के नोटिफिकेशन से वॉट्सऐप में भेजी गईं मीडिया फाइल्स का प्रिव्यू भी देख सकते हैं. इसके अवावा ऑडियो मैसेज की बात करें तो कुछ समय पहले कंपनी ने लगातार ऑडियो मैसेज सुनने वाला फीचर दिया था. इसके तहत एक के बाद एक ऑडियो मैसेज डायरेक्ट सुने जा सकते हैं.
इससे पहले तक हर ऑडियो मैसेज को एक एक करके प्ले करना होता था. अब एक बीप के बाद दूसरे और तीसरे ऑडियो मैसेज प्ले होते रहते हैं. इससे फायदा ये है कि आपने अगर ऑडियो मैसेज सुनने के लिए कान में मोबाइल लगाया है तो अलग अलग ऑडियो फाइल्स लगातार सुन सकेंगे.