WhatsApp Protect Backup फीचर ऐसे करेगा काम WhatsApp के आने वाले इस नए फीचर के तहत यूजर्स अपने वॉट्सऐप बैकअप को पासकोड के जरिए सुरक्षित कर सकते हैं. इससे पहले ऐसा कोई फीचर नहीं था.
गौरतलब है कि जब आप WhatsApp का बैअकप गूगल ड्राइव पर सेव करते हैं और नए फोन में वॉट्सऐप इंस्टॉल करके बैकअप रीस्टोर करना चाहेंगे तो आपसे पासकोड पूछा जाएगा.