scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

WhatsApp ने सभी यूजर्स के लिए जारी किए एनिमेटेड स्टिकर्स, ऐसे करें यूज

WhatsApp ने सभी यूजर्स के लिए जारी किए एनिमेटेड स्टिकर्स, ऐसे करें यूज
  • 1/7
फेसबुक के स्वामित्व वाले WhatsApp ने घोषणा की है कि अब उनके एनिमेटेड स्टिकर्स सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं. ऐसे में अब यूजर्स बेहद आसानी से सीधे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए दूसरे यूजर्स को एनिमेटेड स्टिकर्स भेज सकते हैं.
WhatsApp ने सभी यूजर्स के लिए जारी किए एनिमेटेड स्टिकर्स, ऐसे करें यूज
  • 2/7
एनिमेटेड स्टिकर्स अब इन-ऐप स्टीकर स्टोर में रेगुलर स्टिकर पैक के साथ दिखाई दे रहे हैं. एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स अब एनिमेटेड स्टिकर्स को इस्तेमाल कर सकते हैं.
WhatsApp ने सभी यूजर्स के लिए जारी किए एनिमेटेड स्टिकर्स, ऐसे करें यूज
  • 3/7
फिलहाल अभी पांच एनिमेटेड स्टिकर्स- Playful Piyomaru, Rico's Sweet Life, Moody Foodies, Chummy Chum Chums और Bright Days मौजूद हैं. ये एनिमेटेड स्टिकर्स सपोर्ट वॉट्सऐप वेब के लिए भी जारी किए गए हैं.
Advertisement
WhatsApp ने सभी यूजर्स के लिए जारी किए एनिमेटेड स्टिकर्स, ऐसे करें यूज
  • 4/7
वॉट्सऐप द्वारा एनिमेटेड स्टिकर्स को जारी किए जाने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी गई है. स्टिकर्स को इस्तेमाल करने के लिए एंड्रॉयड में ऐप का अपडेटेड वर्जन v2.20194.16 और iOS में ऐप का अपडेटेड वर्जन v2.20.70 होना जरूरी है.
WhatsApp ने सभी यूजर्स के लिए जारी किए एनिमेटेड स्टिकर्स, ऐसे करें यूज
  • 5/7
आपकी जानकारी के लिए बता दें एनिमेटेड स्टिकर्स लूप में नहीं चलते. यूजर्स को स्टिकर्स को रिप्ले करने के लिए चैट को अप-डाउन करना होगा.
WhatsApp ने सभी यूजर्स के लिए जारी किए एनिमेटेड स्टिकर्स, ऐसे करें यूज
  • 6/7
ऐसे इस्तेमाल करें एनिमेटेड स्टिकर्स:

- वॉट्सऐप चैट ओपन करें और बॉटम बार में इमोजी आइकन पर क्लिक करें.

- स्क्रीन के एंड से स्टिकर ऑप्शन को सेलेक्ट करें. स्टीकर ऑप्शन में जाने के लिए एक्सट्रीम राइट से ‘+' पर क्लिक करें.
WhatsApp ने सभी यूजर्स के लिए जारी किए एनिमेटेड स्टिकर्स, ऐसे करें यूज
  • 7/7
- उस स्टिकर पैक पर क्लिक करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं और उन पर टैप कर स्टिकर्स प्रिव्यू करें.

- स्क्रीन के बॉटम में जाकर आप डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.

- स्टिकर पैक को डाउनलोड करने के बाद, ये स्टिकर्स सेक्शन में ऐड हो जाएंगे. अब आप इन्हें अपने चैट में इस्तेमाल करने के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं. इसी तरह आप और भी पैक्स ऐड कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement