scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए जारी हुआ WhatsApp डार्क मोड

दुनियाभर के एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए जारी हुआ WhatsApp डार्क मोड
  • 1/9
WhatsApp ने आखिरकार अपने सारे एंड्रॉयड और iOS बेस्ड स्मार्टफोन्स यूजर्स के लिए मोस्ट अवेटेड 'डार्क मोड' फीचर को जारी कर दिया है. दुनियाभर के वॉट्सऐप यूजर्स अब नए डार्क मोड को अपने स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फीचर गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर में वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन में दिया गया है.
दुनियाभर के एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए जारी हुआ WhatsApp डार्क मोड
  • 2/9
वॉट्सऐप ने डार्क मोड के लिए डार्क ग्रे बैकग्राउंड और ऑफ-वाइट कलर को इस्तेमाल किया है. कंपनी ने कहा कि प्योर ब्लैक और वाइट के कॉम्बिनेशन ने हाई कॉन्ट्रास्ट क्रिएट किया था, जिससे आंखों को थकान हो सकती है.
दुनियाभर के एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए जारी हुआ WhatsApp डार्क मोड
  • 3/9
वॉट्सऐप ने कहा कि डार्क मोड से 'स्क्रीन की ब्राइटनेस कम हो जाएगी, ये ग्लेयर को कम कर देगा और कॉन्ट्रास्ट और रीडेबिलिटी बढ़ जाएगी.'

फोटो- ios के लिए डार्क मोड
Advertisement
दुनियाभर के एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए जारी हुआ WhatsApp डार्क मोड
  • 4/9
WhatsApp का डार्क मोड ऐसे करें एक्टिव:

गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर सबसे पहले अपने वॉट्सऐप को अपडेट करे.

फोटो- Android के लिए डार्क मोड
दुनियाभर के एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए जारी हुआ WhatsApp डार्क मोड
  • 5/9
एक बार अपडेट हो जाने के बाद यूजर्स WhatsApp सेटिंग्स > चैट्स > थीम > डार्क में जाकर डार्क मोड को टर्न ऑन कर सकते हैं.
दुनियाभर के एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए जारी हुआ WhatsApp डार्क मोड
  • 6/9
एंड्रॉयड 10 और iOS 13 के वॉट्सऐप यूजर्स, डार्क मोड के लिए 'सिस्टम डिफॉल्ट' सेलेक्ट कर सकते हैं. यानी वॉट्सऐप डार्क मोड को फोन पर सिस्टम डिफॉल्ट सेटिंग्स के हिसाब चालू / बंद किया जा सकेगा.
दुनियाभर के एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए जारी हुआ WhatsApp डार्क मोड
  • 7/9
वॉट्सऐप ने हाल ही में अपने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर पुराने ग्रीन बैकग्राउंड की जगह ब्लैक बैकग्राउंड वाला कर दिया था. ऐसे में कंपनी ने डार्क मोड की लॉन्चिंग की तरफ इशारा कर दिया था.
दुनियाभर के एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए जारी हुआ WhatsApp डार्क मोड
  • 8/9
आपको बता दें वॉट्सऐप पर डार्क मोड के आने की चर्चा लगभग दो सालों से हो रही थी. काफी समय से इसकी झलक बस देखी जा रही थी और इसी साल जनवरी में एंड्रॉयड और ios यूजर्स के लिए डार्क मोड को बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध कराया गया था.
दुनियाभर के एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए जारी हुआ WhatsApp डार्क मोड
  • 9/9
डार्क मोड का रोलआउट धीरे-धीरे किया जा रहा है, ऐसे में आने वाले दिनों में ये सभी तक पहुंच जाएगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement