scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

WhatsApp वेब में आ सकता है डार्क मोड और ग्रुप वीडियो कॉलिंग सपोर्ट

WhatsApp वेब में आ सकता है डार्क मोड और ग्रुप वीडियो कॉलिंग सपोर्ट
  • 1/6
ऐसा लग रहा है कि WhatsApp यूजर्स को वेब वर्जन में नए कलर स्कीम के साथ डार्क मोड में कुछ नए ऑप्शन मिलने वाले हैं. इसके अलावा वॉट्सऐप वेब यूजर्स को भविष्य में वॉयस और वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा मिल सकती है.
WhatsApp वेब में आ सकता है डार्क मोड और ग्रुप वीडियो कॉलिंग सपोर्ट
  • 2/6
इस साल की शुरुआत में वॉट्सऐप के iOS और Android यूजर्स दोनों के लिए ही डार्क मोड जारी किया गया था. हालांकि, वेब वर्जन के लिए इस फीचर को अभी तक जारी नहीं किया गया है. लेकिन यूजर्स मैनुअल तरीके से कुछ स्टेप्स कर वॉट्सऐप वेब में डार्क मोड यूज कर सकते हैं.
WhatsApp वेब में आ सकता है डार्क मोड और ग्रुप वीडियो कॉलिंग सपोर्ट
  • 3/6
वॉट्सऐप के हीडन फीचर्स खोजने के लिए मशहूर वाले टिप्स्टर WABetaInfo, ने वॉट्सऐप वेब वर्जन 2.2025.5 के अंदर पाया है कि वॉट्सऐप अपने वेब में डार्क थीम लाने की तैयारी कर रहा है.
Advertisement
WhatsApp वेब में आ सकता है डार्क मोड और ग्रुप वीडियो कॉलिंग सपोर्ट
  • 4/6
इसके अलावा कंपनी डार्क थीम में कलर स्कीम देने की भी तैयारी में है. यहां कलर ज्यादा डार्क होंगे और वॉट्सऐप का ग्रीन कलर ग्रे से रिप्लेस हो जाएगा.
WhatsApp वेब में आ सकता है डार्क मोड और ग्रुप वीडियो कॉलिंग सपोर्ट
  • 5/6
इसी रिपोर्ट में WABetaInfo ने ये भी बताया है कि वॉट्सऐप वेब में VOIP कॉल्स भी आने जा रहे हैं. ये केवल किसी एक के लिए सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ग्रुप कॉलिंग भी की जा सकेगी.
WhatsApp वेब में आ सकता है डार्क मोड और ग्रुप वीडियो कॉलिंग सपोर्ट
  • 6/6
इसके अलावा वॉट्सऐप अपने मोबाइल यूजर्स के लिए भी एक फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. बीते दिनों ही ये जानकारी मिली थी कि जल्द वॉट्सऐप यूजर्स अपने एक अकाउंट को एक साथ 4 फोन्स में यूज कर पाएंगे. फिलहाल इसकी भी टेस्टिंग चल रही है.
Advertisement
Advertisement