scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

वर्क फ्रॉम होम के दौरान इन आसान तरीकों से सुधारें इंटरनेट स्पीड

वर्क फ्रॉम होम के दौरान इन आसान तरीकों से सुधारें इंटरनेट स्पीड
  • 1/9
Coronavirus की वजह से 21 दिन के लिए पूरा भारत लॉक डाउन है. सरकारी और गैरसरकारी कंपनियों ने अपने ज्यादातर कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा है. ऐसे में अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी इंटरनेट स्पीड बेहद जरूरी है.
वर्क फ्रॉम होम के दौरान इन आसान तरीकों से सुधारें इंटरनेट स्पीड
  • 2/9
अगर आपके पास ब्रॉडबैंड कनेक्शन है और वो स्लो है तो इसकी कई वजहें हो सकती हैं. स्पीड बूस्ट भी की जा सकता है.

इसके लिए आपको बेसिक कदम उठाने पड़ेंगे. सबसे पहला काम आपको अपने इंटरनेट की स्पीड चेक करना है. इसके लिए आप Speedtest की वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके अलावा भी इंटरनेट स्पीड चेक करने की कई वेबसाइट्स हैं.
वर्क फ्रॉम होम के दौरान इन आसान तरीकों से सुधारें इंटरनेट स्पीड
  • 3/9
स्पीड चेक करने के बाद अगर आपको पर्याप्त स्पीड मिल रही है, लेकिन फिर भी आप ठीक से ब्राउज नहीं कर पा रहे हैं तो इसका मतलब ये है कि आपके कंप्यूटर या लोकल नेटवर्क में दिक्कत है. इसे ठीक किया जा सकता है.

अगर स्पीड ठीक नहीं मिल रही है तो आप अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को बताएं और इसकी शिकायत करें. कई कंपनियां ट्विटर पर भी हेल्प देती हैं. आप वहां भी टैग करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
Advertisement
वर्क फ्रॉम होम के दौरान इन आसान तरीकों से सुधारें इंटरनेट स्पीड
  • 4/9
राउटर के जरिए आप वाईफाई ऐक्सेस कर रहे हैं तो आप एक बार अपना राउटर रीबूट कर लें. इसका तरीका है, आप मेन स्विच ऑफ करके कम से कम पांच सेकंड्स का इंतजार करें और इसके बाद राउटर को दोबारा ऑन करें. अपने लैपटॉप से इसे दोबारा कनेक्ट करें.
वर्क फ्रॉम होम के दौरान इन आसान तरीकों से सुधारें इंटरनेट स्पीड
  • 5/9
कई बार राउटर की जगह बदलना भी एक ऑप्शन हो सकता है. अगर दूसरे कमरे में राउटर है और आप वहां काम नहीं कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में देखें की राउटर के पास कोई ऑब्स्ट्रक्शन वाली चीज न हो.

क्लियर स्पेस में राउटर रखें. अगर आपके पास राउटर एक्स्टेंडर है तो इसे यूज कर सकते हैं, ताकि कनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी.
वर्क फ्रॉम होम के दौरान इन आसान तरीकों से सुधारें इंटरनेट स्पीड
  • 6/9
घर में माइक्रोवेव है  और आपको इंटरनेट कनेक्टिविटी 100% चाहिए या वीडियो कॉल कर रहे हैं तो माइक्रोवेव का यूज न करें. इस दौरान अपना माइक्रोवेव स्विच ऑफ कर दें.
वर्क फ्रॉम होम के दौरान इन आसान तरीकों से सुधारें इंटरनेट स्पीड
  • 7/9
बंद कमरे में वाईफाई यूज कर रहे हैं तो दरवाजे खोल सकते हैं. कभी कभी इससे भी सिग्नल में फर्क पड़ता है. राउटर से केबल निकाल कर पांच से सात सेकंड्स तक के लिए इसे ऑफ रखें और फिर दोबारा केबल लगा कर इंटरनेट की स्पीड चेक करें.
वर्क फ्रॉम होम के दौरान इन आसान तरीकों से सुधारें इंटरनेट स्पीड
  • 8/9
अगर आपका लैपटॉप या कंप्यूटर स्लो है तो इसके लिए टेंप फाइल्स डिलीट कर सकते हैं. लैपटॉप की गैर जरूरी फाइल्स डिलीट करने के लिए आप थर्ड पार्टी क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

डेस्कटॉप को फुल न रखें, कंप्यूटर की वो ड्राइव जिसमें ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल है जो आम तौर पर C ड्राइव होती है उसमें ज्यादा से ज्यादा स्पेस रखने की कोशिश करें.
वर्क फ्रॉम होम के दौरान इन आसान तरीकों से सुधारें इंटरनेट स्पीड
  • 9/9
डायरेक्ट लैन केबल से अपना लैपटॉप या कंप्यूटर कनेक्ट कर सकते हैं. राउटर से केबल निकाल कर, या फिर राउटर के LAN पोर्ट से एक्स्ट्रा केबल के जरिए अपना लैपटॉप या कंप्यूटर कनेक्ट करें. क्योंकि राउटर यानी वाईफाई से आपको जिनती स्पीड मिलेगी अगर आप वायर्ड कनेक्शन यूज करेंगे तो 20% ज्यादा स्पीड आपके लैपटॉप में मिलेगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement