scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

घर से काम करने वालों के लिए ये है Jio का प्लान, डेटा के लिए खास

घर से काम करने वालों के लिए ये है Jio का प्लान, डेटा के लिए खास
  • 1/7
कोरोना के खौफ के चलते लाखों लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें बेहतर इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ रही है. कुछ लोगों के पास ब्रॉडबैंड है तो कुछ लोग केवल मोबाइल डेटा पर ही निर्भर हैं.
घर से काम करने वालों के लिए ये है Jio का प्लान, डेटा के लिए खास
  • 2/7
इसे ही ध्यान में रखकर टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों के लिए वर्क फ्रॉम होम ऑफर निकाल रही हैं. ऐसा ही एक प्लान जियो ने हाल ही में पेश किया है, जिसकी कीमत 251 रुपये रखी गई है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 
घर से काम करने वालों के लिए ये है Jio का प्लान, डेटा के लिए खास
  • 3/7
रिलायंस जियो द्वारा पेश किया गया प्लान खासतौर पर डेटा के लिहाज से उतारा गया है. कंपनी के 251 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 51 दिनों की वैलिडिटी के दौरान रोज 2GB डेटा मिलेगा. यानी इस प्लान में कुल 102GB डेटा का लाभ ग्राहक ले पाएंगे.
Advertisement
घर से काम करने वालों के लिए ये है Jio का प्लान, डेटा के लिए खास
  • 4/7
एक बार जैसे ही डेटा की लिमिट क्रॉस होगी, उसके बाद ग्राहक 64kbps की स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे. ध्यान रहे इस प्लान में SMS या कॉलिंग के फायदे नहीं दिए जाते हैं.
घर से काम करने वालों के लिए ये है Jio का प्लान, डेटा के लिए खास
  • 5/7
ये एक डेटा बूस्टर प्लान है. जियो यूजर्स इस 251 रुपये वाले प्लान को मयाजियो ऐप या वेबसाइट पर वर्क फ्रॉम होम प्लान के रूप में देख सकते हैं. इस रिचार्ज प्लान को जियो की वेबसाइट पर 4G डेटा वाउचर सेक्शन के अंदर लिस्ट किया गया है.   

घर से काम करने वालों के लिए ये है Jio का प्लान, डेटा के लिए खास
  • 6/7
साथ ही आपको बता दें पिछले हफ्ते अपने कुछ 4G डेटा वाउचर्स को बदला भी था. बदलाव के बाद अब 11 रुपये वाले वाउचर में 800MB डेटा और 75 मिनट नॉन-जियो कॉलिंग के लिए दिए जा रहे हैं. इसी तरह 21 रुपये वाले प्लान में 2GB डेटा और नॉन-जियो कॉलिंग के लिए 200 मिनट और 51 रुपये वाले प्लान में नॉन-जियो कॉलिंग के लिए 500 मिनट और 6GB डेटा दिया जा रहा है.
घर से काम करने वालों के लिए ये है Jio का प्लान, डेटा के लिए खास
  • 7/7
इनके अलावा एक और 4G डेटा वाउचर 101 रुपये वाला है. इसमें 12GB डेटा और नॉन-जियो कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट दिए जाते हैं.
Advertisement
Advertisement