चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने अपने कुछ स्मार्टफोन्स की कीमतें एक बार फिर से बढ़ा दी हैं. कुछ महीने पहले ही सरकार ने स्मार्टफोन्स पर जीएसटी को 12% से बढ़ा कर 18% कर दिया है.
इससे पहले भी Xiaomi ने अपने कुछ स्मार्टफोन्स की कीमतें बढ़ाई हैं और अब एक बार फिर से बढ़ोतरी की जा रही है. पहला स्मार्टफोन है Redmi Note 8 जो अब पहले से 500 रुपये महंगा मिलेगा.
Redmi Note 8 4GB+64GB को अब आप 11,999 रुपये में खरीद पाएंगे, जबकि 6GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन को 14,499 रुपये में खरीद पाएंगे.
दिलचस्प ये है कि ये स्मार्टफोन 9999 की शुरुआती कीमत के साथ आया था, लेकिन अब ये 11,999 रुपये का हो चुका है.
भारत में Redmi 8 की भी कीमत बढ़ा दी गई है. अब इस स्मार्टफोन का 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट 9,499 रुपये में मिलेगा. इस फोन की बात करें तो इसे जब कंपनी ने लॉन्च किया था तो ये 7,999 रुपये का ही था. कुल मिला कर तब से अब तक में ये 1500 रुपये महंगा हो गया है.
Redmi 8A Dual की भी कीमत बढ़ाई गई है. 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो इस मॉडल को अब आप 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि इसका 3GB मॉडल पहले की ही कीमत पर मिल रहा है.
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने शुरुआत में जब लॉन्च किया था तो इसकी कीमत 6,499 रुपये थी. यानी इस पर तब से अब तक 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
बढ़ी हुई कीमतें Xiaomi की वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर देखी जा सकती हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से कंपनियों की सप्लाई चेन प्रभावित हुई है.