scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Xiaomi की इंडिपेंडेंस डे सेल, जानें किस डिवाइस पर है कितनी छूट

Xiaomi की इंडिपेंडेंस डे सेल, जानें किस डिवाइस पर है कितनी छूट
  • 1/7
Xiaomi ने अपनी इंडिपेंडेंस डे सेल की घोषणा की है. सेल का आयोजन शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर, ऐमेजॉन के प्राइम डेज सेल के हिस्से के तौर पर और फ्लिपकार्ट के बिग सेविंग डे सेल के तहत किया गया है. ये सेल 11 अगस्त तक जारी रहेगी. इस सेल में Redmi K20 Pro पर छूट दी जा रही है. वहीं, Redmi Note 9 Pro, Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note 9 जैसे स्मार्टफोन्स को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.  

Xiaomi की इंडिपेंडेंस डे सेल, जानें किस डिवाइस पर है कितनी छूट
  • 2/7
सेल के दौरान Redmi K20 Pro पर 4,000 रुपये तक की कटौती की गई है. ऐसे में ग्राहक इसे सेल के दौरान 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Xiaomi की इंडिपेंडेंस डे सेल, जानें किस डिवाइस पर है कितनी छूट
  • 3/7
Redmi Note 9 Pro को आज ही सेल में दोपहर 12 बजे उपलब्ध कराया गया था. Redmi Note 9 Pro Max को शुक्रवार शाम 4 बजे और 8 और 9 अगस्त को दोपहर 2 बजे खरीदा जा सकेगा. दूसरी तरफ Redmi Note 9 को ग्राहक 8 और 9 अगस्त को दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. 
Advertisement
Xiaomi की इंडिपेंडेंस डे सेल, जानें किस डिवाइस पर है कितनी छूट
  • 4/7
शाओमी इंडिया चीफ मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रेडमी पावर बैंक सेल के दौरान 100 रुपये की छूट के बाद 699 रुपये में और Redmi Earbuds S 1,599 रुपये में उपलब्ध है. कंपनी की ओर से डेडिकेटेड इवेंट पेज में कहा गया है कि प्राइस कट्स गोल्ड, प्लैटिनम और डायमंड Mi VIP क्लब मेंबर्स के लिए एक्सिक्लूसिव हैं.
Xiaomi की इंडिपेंडेंस डे सेल, जानें किस डिवाइस पर है कितनी छूट
  • 5/7
यानी Redmi K20 Pro के 6GB + 128GB वेरिएंट को 22,999 रुपये में केवल यही मेंबर्स खरीद पाएंगे. लेकिन हमारी समझ से ये केवल शाओमी की वेबसाइट के लिए है क्योंकि इसी कीमत में फोन के इस वेरिएंट को फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन पर सेल किया जार रहा है. आपको बता दें शाओमी द्वारा Mi VIP क्लब मेंबर्स को Mi TV 4A Pro LED TV 32-इंच 11,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
Xiaomi की इंडिपेंडेंस डे सेल, जानें किस डिवाइस पर है कितनी छूट
  • 6/7
सेल के दौरान Mi Smart Band 4A की बिक्री 200 रुपये की छूट के बाद 2,099 रुपये में की जा रही है. इसी तरह  Mi Notebook 14 Horizon Edition 2,000 रुपये की छूट के बाद 52,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इसी तरह के कई प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स देखे जा सकते हैं.
Xiaomi की इंडिपेंडेंस डे सेल, जानें किस डिवाइस पर है कितनी छूट
  • 7/7
मी VIP क्लब मेंबर्स के लिए शाओमी द्वारा एडिशनल स्मार्टफोन सिक्योरिटी के लिए मी स्क्रीन प्रोटेक्ट 299 रुपये में और Mi TVs के लिए मी एक्सटेंडेड वॉरंटी 399 रुपये में ऑफर किया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement