चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने आज भारत में Mi Box 4K लॉन्च किया है. यह एक डिवाइस है, जिसके जरिए साधारण टीवी को स्मार्ट टीवी में तब्दील कर सकते हैं. ये भारतीय मार्केट में Amazon Fire Stick को टक्कर देगा.
Mi Box की कीमत 3,499 रुपये है और इसकी बिक्री 10 मई से शुरू हो रही है. इसे 10 मई को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और शाओमी इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
Mi Box 4K में HD, Full HD और Ultra HD का सपोर्ट दिया गया है. इसे स्टैंडर्ड टीवी से कनेक्ट करके आप अपने टीवी में Netflix, Amazon Prime और Hotstar से लेकर कई ऐप्स चला सकेंगे. कंपनी ने कहा कि 5,000 से ज्यादा ऐप्स और गेम्स इसमें दिए गए हैं.
Mi Box में 64 बिट का 2.0GHhz क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें डॉल्बी ऑडियो और HDR 10 का सपोर्ट दिया गया है.
Mi Box की खासियत ये भी है कि इसमें बिल्ट इन क्रोमकास्ट दिया गया है. यानी आप अपने स्मार्टफोन को जैसे क्रोमकास्ट के जरिए स्मार्ट टीवी से कनेक्ट करते हैं ठीक वैसे ही यहां भी कर सकेंगे.
Mi Box में Google Assistant का भी सपोर्ट दिया गया है. यानी आप टीवी को वॉयस कमांड के जरिए भी चला सकते हैं. यूएसबी प्लेबैक का भी ऑप्शन है यानी पेन ड्राइव लगा कर भी फिल्में देख सकते हैं. इसके साथ ब्लूटूथ 4.2 का सपोर्ट भी है यानी आप वायरलेस ईयरफोन्स कनेक्ट कर सकते हैं.
शाओमी ने ये भी दावा किया है कि वो पहली कंपनी है जो गूगल की नई डेटा सेवर टेक्नोलॉजी इसमें दे रही है. शाओमी के मुताबिक इसकी वजह से यूजर्स कम डेटा में ज्यादा वीडियोज स्ट्रीम कर पाएंगे.