scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया आउटडोर स्पीकर, कीमत 1,399

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया आउटडोर स्पीकर, कीमत 1,399
  • 1/7
चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने भारत में आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1,399 रुपये है और इसे Mi.com से खरीदा जा सकता है.  
पिछले कुछ समय से कंपनी भारत में लगातार ऐक्सेसरीज और स्मार्टफोन के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर रही है.
Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया आउटडोर स्पीकर, कीमत 1,399
  • 2/7

ये एक तरह का कॉम्पैक्ट स्पीकर है जिसे आउटडोर में भी यूज किया जा सकता है. Mi Outdoor Bluetooth Speaker वॉटर प्रूफ है और इसे IPX5 रेटिंग मिली है. यानी अगर ऐक्सिडेंटल वॉटर स्पिल हो जाए तो भी ये खराब नहीं होगा. हल्की बारिश में भी ये स्पीकर चलेगा.
Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया आउटडोर स्पीकर, कीमत 1,399
  • 3/7
Xiaomi ने दावा किया है कि ये स्पीकर 20 घंटे की बैटरी बैकअप देगा.  इसमें 2,000mAh की बैटरी दी गई है और इसे आप माइक्रो यूएसबी पोर्ट के जरिए चार्ज कर सकते हैं. इसे आप चाहें तो AUX पोर्ट कनेक्टर की मदद  से दूसरे स्पीकर के साथ भी जोड़ सकते हैं.

Advertisement
Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया आउटडोर स्पीकर, कीमत 1,399
  • 4/7
Mi Outdoor Bluetooth Speaker में Bluetooth 5.0 की कनेक्टिविटी दी गई है और इसकी आउटपुट रेटिंग 5W की है.


Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया आउटडोर स्पीकर, कीमत 1,399
  • 5/7
शाओमी के इस आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर में वॉयस असिस्टेंट का भी फीचर दिया गया है.  कंपनी ने दावा किया है कि सेग्मेंट के हिसाब से इसका बेस बेहतरीन है. इसमें टच बटन दिए गए हैं जिससे आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं.
Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया आउटडोर स्पीकर, कीमत 1,399
  • 6/7
इस स्पीकर को होल्ड करने के लिए इसमें एक रिंग दी गई है जिससे इसे आप आसानी से होल्ड करके कहीं भी ले जा सकते हैं. इसे आप बाहर कहीं टांगने के लिए भी यूज कर सकते हैं.
Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया आउटडोर स्पीकर, कीमत 1,399
  • 7/7
गौरतलब है कि इससे पहले भी कंपनी ने भारत में स्पीकर्स लॉन्च किए हैं जो यहां पॉपुलर भी हैं. कंपनी कीमत आक्राम रखती है और इस वजह से ये और भी ज्यादा पॉपुलर होते हैं.

 

Advertisement
Advertisement