scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Xiaomi ने लॉन्च किया 30,000mAh का पावरबैंक, जानें फीचर्स-कीमत

Xiaomi ने लॉन्च किया 30,000mAh का पावरबैंक, जानें फीचर्स-कीमत
  • 1/6
चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने एक नया पावर बैंक लॉन्च किया है जो 30,000mAh का है. Mi Power Bank 2 को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था जो 20,000 mAh का था.
Xiaomi ने लॉन्च किया 30,000mAh का पावरबैंक, जानें फीचर्स-कीमत
  • 2/6
Mi Power Bank 3 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और इससे 18W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. इसमें USB Type C दिया गया है.
Xiaomi ने लॉन्च किया 30,000mAh का पावरबैंक, जानें फीचर्स-कीमत
  • 3/6
Xiaomi ने दावा किया है कि Mi Power Bank 3 से Mi 10 और Redmi K30 Pro को 4 बार से ज्यादा फुल चार्ज किया जा सकता है. कंपनी के मुताबिक Apple iPhone SE 2020 को 10.5 बार इससे फुल चार्ज कर सकते हैं.
Advertisement
Xiaomi ने लॉन्च किया 30,000mAh का पावरबैंक, जानें फीचर्स-कीमत
  • 4/6
Mi PowerBank 4 में दो USB Type A पोर्ट्स दिए गए हैं. कंपनी ने ये भी दावा किया है कि इसमें ओवर करेंट, ओवर पावर और शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसकी बॉडी पॉली कार्बोनेट की बनी है.
Xiaomi ने लॉन्च किया 30,000mAh का पावरबैंक, जानें फीचर्स-कीमत
  • 5/6
इस पावर बैंक में Low Power Mode भी दिया गया है जिसे ऐक्सेसरीज चार्ज करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.  पावर बैंक के ऊपर LED चार्ज इंडिकेटर दिया गया है और एक बटन है. 
Xiaomi ने लॉन्च किया 30,000mAh का पावरबैंक, जानें फीचर्स-कीमत
  • 6/6
Xiaomi Mi Power Bank की बिक्री चीन में 18 जून से शुरू होगी. चीन में इसकी कीमत 169 युआन (लगभग 1,810 रुपये) रखी गई है. फिलहाल ये भारत में कब लॉन्च होगा कंपनी ने नहीं बताया है. लेकिन उम्मीद है इसे अगले कुछ महीनों में भारत में भी पेश किया जा सकता है.

 
Advertisement
Advertisement