Mi Electric Toothbrush T100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. करीब तीन महीने पहले ही शाओमी ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक टूथब्रश- Mi Electric Toothbrush T300 लॉन्च किया था. T100 ज्यादा पॉकेट फ्रेंडली है और T300 का टोन्ड डाउन वर्जन है.
इसमें अल्ट्रा-सॉफ्ट ब्रिसल्स और लो-नॉयज डिजाइन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 30 दिनों तक चलाया जा सकता है. मी इलेक्ट्रिक टूथब्रश T100 स्लिक डिजाइन वाला है और इसे सिंगल कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. शाओमी ने ये भी कहा है कि इसे डेंटिस्ट की मदद से डिजाइन किया गया है.
Mi Electric Toothbrush T100 को फिलहाल Mi.com पर क्राउडफंडिंग के तहत उपलब्ध कराया गया है और इसकी कीमत 549 रुपये (वास्तविक कीमत 599 रुपये) रखी गई है. कंपनी ने कहा है कि इसकी शिपिंग 15 जुलाई से शुरू की जाएगी.
फिलहाल शाओमी की तरफ से ब्रश हेड्स की उपलब्धता के बारे में कोई नहीं जानकारी मिली है. कीमत के लिहाज से शाओमी के नए टूथब्रश का मुकाबला बाजार में Oral-B और Colgate से रहेगा. Oral B क्रॉसएक्शन बैटरी टूथब्रश की कीमत 359 रुपये और Colgate 360 चारकोल बैटरी ऑपरेटेड टूथूब्रश की कीमत 599 रुपये है.
Mi Electric Toothbrush T100 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें इक्वीक्लीन ऑटो टाइमर के साथ डुअल-प्रो ब्रश मोड्स दिए गए हैं.
इस इलेक्ट्रिक टूथब्रश में दो मोड दिए गए हैं. पहला स्टैंडर्ड मोड और सेंसिटिव टीथ के लिए जेंटल मोड. इसमें अल्ट्रा-सॉफ्ट ब्रिसल डिजाइन दिया गया है और ये ब्रिसल्स रेगुलर नायलॉन से 93 प्रतिशत तक पतले हैं.
शाओमी का दावा है कि इस नए इलेक्ट्रिक टूथब्रश को 30 दिनों तक चलाया जा सकता है और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. यहां एक LED इंडिकेटर है, जो यूजर को बैटरी स्टेटस और चार्जिंग स्टेटस के बारे में बताता है. इसका वजन महज 46 ग्राम है और ये IPX7 सर्टिफाइड है.