Xiaomi ने मंगलवार को भारत में अपने Mi डु्अल ड्राइवर इन-इयर ईयरफोन्स को लॉन्च किया है. इस बीच आपको बता दें कंपनी ने अपने पुराने मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन्स बेसिक की कीमत घटा दी है. इस ब्लूटूथ इयरफोन को भारत में 1,499 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब ये नेकबैंड ईयरफोन भारत में घटी हुई कीमत में उपलब्ध है.
2/7
इच्छुक ग्राहक अब मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन्स बेसिक को ऐमेजॉन इंडिया और शाओमी की वेबसाइट से 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं. ये जानकारी शाओमी इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है.
3/7
Mi Sports Bluetooth Earphones Basic के फीचर्स की बात करें तो ये IPX4 स्वेट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है और ये स्प्लैश प्रूफ भी है. इसमें डायनैमिक बेस, सिक्योर फिट बड्स, ब्लूटूथ 4.1 और 9 घंटों की तक की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें एडजेस्टेबल ईयर-हुक दिए गए हैं.
Advertisement
4/7
इस नेकबैंड ईयरफोन का वजन 13.6 ग्राम है और कंपनी का दावा है कि यूजर्स इसे हल्का होने की वजह से लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
5/7
शाओमी का ये इयरफोन ब्लैक और वाइट कलर के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इसके दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें CVC डिजिटल नॉयज रिडक्शन, ऑटोमैटिक रिकनेक्शन, 10-मीटर रेंज, लो-रैडिएशन कॉल्स, लो पावर वेस्टेज और स्मार्ट 2-इन-1 कनेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
6/7
मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन्स बेसिक की बैटरी 120mAh की है और कंपनी का दावा है कि इसे महज 2 घंटे में ही पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है.
7/7
साथ ही आपको बता दें इसमें HFP, A2DP, HSP और AVRCP जैसे ब्लूटूथ प्रोटोकॉल्स का सपोर्ट दिया गया है.