भारत में मी सुपर सेल के तहत Redmi K20, Redmi K20 Pro और Poco F1 जैसे स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस 6 दिन के सेल में Redmi 7A और Redmi Note 7 Pro जैसे मॉडलों पर भी ग्राहकों को छूट का फायदा मिलेगा.
शाओमी द्वारा सेल का आयोजन शाओमी की वेबसाइट पर किया गया है. हालांकि कुछ ऑफर्स फ्लिपकार्ट पर भी देखे जा सकते हैं. सेल के दौरान ग्राहक मी एक्सचेंज का भी लाभ ले सकते हैं.
शाओमी की वेबसाइट पर मी सुपर सेल के तहत Redmi K20 Pro को 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. यानी इसमें 27,999 रुपये के मुकाबले 2,000 रुपये की छूट का फायदा ग्राहकों को मिलेगा.
वहीं दूसरी तरफ Redmi K20 को 21,999 रुपये की जगह 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
शाओमी की सेल में Poco F1 पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. ग्राहक इसे 18,999 रुपये की जगह 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं.
इन सबके अलावा Redmi Note 7 Pro को भी 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल किया जा रहा है. इसी तरह Redmi 7A को भी 5,499 रुपये में सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है.
शाओमी द्वारा स्मार्टफोन्स के साथ मी प्रोटेक्ट और मी स्क्रीन प्रोटेक्ट सर्विस भी ग्राहकों को दी जा रही है. इसके अलावा ग्राहक सेल में एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले पाएंगे. शाओमी की यह सेल 10 नवंबर तक जारी है.