scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Xioami के ये ईयरबड्स हुए 500 रुपये सस्ते, जानें नई कीमत

Xioami के ये ईयरबड्स हुए 500 रुपये सस्ते, जानें नई कीमत
  • 1/6
Xiaomi Mi True Wireless Earphones 2 की कीमत भारत में 500 रुपये तक कम कर दी गई है. कीमत में कटौती किए जाने से कंपनी को सेल में बढ़त मिलने की उम्मीद होगी. क्योंकि वनप्लस और वीवो जैसी कंपनियों ने भी अपने ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं और बाजार में कॉम्पिटिशन बढ़ गया है.

Xioami के ये ईयरबड्स हुए 500 रुपये सस्ते, जानें नई कीमत
  • 2/6
Mi True Wireless Earphones 2 को भारत में मई की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. ये ईयरबड्स 14.2mm डायनैमिक ड्राइवर्स, वन-स्टेप पेयरिंग, वॉयस असिस्टेंटस सपोर्ट, क्विक चार्ज और स्मार्ट इन-ईयर डिटेक्शन जैसे फीचर्स के साथ आते हैं.
Xioami के ये ईयरबड्स हुए 500 रुपये सस्ते, जानें नई कीमत
  • 3/6
गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी के इन ईयरबड्स की कीमत 4,499 रुपये से घटाकर अब 3,999 रुपये कर दी गई है. आपको बता दें इसी हफ्ते OnePlus Buds की लॉन्चिंग 4,990 रुपये में की गई है.
Advertisement
Xioami के ये ईयरबड्स हुए 500 रुपये सस्ते, जानें नई कीमत
  • 4/6
इच्छुक ग्राहक शाओमी के TWS ईयरबड्स को शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट और ऐमेजॉन इंडिया से खरीद सकते हैं. कीमत घटने के बाद Mi True Wireless Earphones 2 की कीमत Realme Buds Air के बराबर हो गई है. इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग मार्च में की गई थी, जबकि भारत में इसे मई में पेश किया गया था.
Xioami के ये ईयरबड्स हुए 500 रुपये सस्ते, जानें नई कीमत
  • 5/6
Mi True Wireless Earphones 2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इनमें 14.2mm डायनैमिक ड्राइवर्स और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट दिया गया है. इन बड्स में SBC, AAC और LHDC ब्लूटूथ कोडेक्स का भी सपोर्ट मौजूद है.
Xioami के ये ईयरबड्स हुए 500 रुपये सस्ते, जानें नई कीमत
  • 6/6
इन बड्स की बैटरी 30mAh की है और चार्जिंग केस में 250mAh की एडिशनल बैटरी मिलती है. TWS में म्यूजिक प्ले/पॉज और कॉल आंसर करने जैसे कामों के लिए कंट्रोल जेस्चर का सपोर्ट दिया गया है. 
Advertisement
Advertisement