scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

5,000mAh बैटरी और दो कैमरों वाला Xiaomi का ये फोन 6,499 में

5,000mAh बैटरी और दो रियर कैमरों वाला Xiaomi का ये फोन 6,499 में
  • 1/9
Redmi 8A Dual - Xiaomi का ये एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. लेकिन इस बजट में आपके लिए काफी कुछ है. सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें आपको 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है.
5,000mAh बैटरी और दो रियर कैमरों वाला Xiaomi का ये फोन 6,499 में
  • 2/9
Redmi 8A Dual ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है और आप इसे 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है और डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच भी है.
5,000mAh बैटरी और दो रियर कैमरों वाला Xiaomi का ये फोन 6,499 में
  • 3/9
Redmi 8A Dual के दो मेमोरी वेरिएंट्स हैं. 2GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज, दूसरा 3GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज.
Advertisement
5,000mAh बैटरी और दो रियर कैमरों वाला Xiaomi का ये फोन 6,499 में
  • 4/9
Redmi 8A Dual के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है. यहां डॉट नॉच दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा है.
5,000mAh बैटरी और दो रियर कैमरों वाला Xiaomi का ये फोन 6,499 में
  • 5/9
Redmi 8A Dual में Qualcomm Snapdragon 439 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 9 Pie पर चलता है.
5,000mAh बैटरी और दो रियर कैमरों वाला Xiaomi का ये फोन 6,499 में
  • 6/9
Redmi 8A Dual के कैमरे की बात करें तो यहां आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. इसके साथ फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस फीचर भी है. सेल्फी के लिए इस 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5,000mAh बैटरी और दो रियर कैमरों वाला Xiaomi का ये फोन 6,499 में
  • 7/9
Redmi 8A Dual की बैटरी 5,000mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है.
5,000mAh बैटरी और दो रियर कैमरों वाला Xiaomi का ये फोन 6,499 में
  • 8/9
Redmi 8A Dual में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है, लेकिन इसमें सेल्फी कैमरा बेस्ड फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है.
5,000mAh बैटरी और दो रियर कैमरों वाला Xiaomi का ये फोन 6,499 में
  • 9/9
Redmi 8A Dual के लॉन्च के साथ कंपनी ने दावा किया था कि ये स्मार्टफोन 27.5 दिन का स्टैंडबाइ बैकअप दे सकता है.

Redmi 8A Dual को आप तीन कलर वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं. इनमें  सी ब्लू, मिडनाइट ग्रे और स्काइ व्हाइट शामिल है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement