Xiaomi Redmi Note 7 सीरीज काफी पॉपुलर हुआ और इसमें बिक्री के कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं. अब इसी सीरीज के अगले स्मार्टफोन Redmi Note 8 की तैयारी की जा रही है. Redmi Note 8 में कंपनी एडवांस्ड फीचर्स देकर इसे गेम चेंजर बनाना चाहेगी..
चीनी सर्टिफिकेशन बॉडी 3C पर मॉडल नंबर M1906G7E दर्ज हुआ है जो बताया जा रहा है कि ये Redmi Note 8 का है. रेंडर में क्वॉड कैमरा सेटअप देखा जा सकता है और फिंगरप्रिंट के लिए कोई जगह नहीं है.
Photo Credit: MyDrivers
Redmi Note 7 Pro का डिजाइन बेहतरीन है और शायद इस बार कंपनी डिजाइन में ज्यादा बदलाव न करे और ग्रेडिएंट डिजाइन को ही कंपनी कंटिन्यू कर सकती है. क्योंकि ये लोगों को पसंद भी आ रहा है.
Redmi Note 8 के शुरुआती वेरिएंट को शाओमी 10 हजार रुपये के अंदर रख सकती है.
रेंडर से ये साफ है कि Redmi Note 8 ग्रेडिएंट फिनिश वाला होगा और इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा. क्योंकि रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर के लिए कोई जगह नहीं दिख रही है...
Redmi Note 8 सीरीज के कम से कम एक स्मार्टफोन में MeidaTek प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है. Playfluldroid की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सर्टिफिकेशन डेटाबेस 3C में दो मॉडल नंबर के साथ फोन दर्ज हैं. ये दोनों फोन 18W चार्जिंग सपोर्ट करते हैं और इसे ही Redmi Note 8 बताया जा रहा है.
मनु जैन ने इस इवेंट में कहा था कि इस प्रोसेसर के साथ कंपनी Redmi स्मार्टफोन लेकर आएगी. Lu Weibing ने यह बताने की कोशिश की है कि 64 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस वाला रेडमी फोन का प्रोडक्शन पहले से ही शुरू हो ता है.
रिपोर्ट के मुताबिक Redmi Note 8 में MediaTek Helio G90T चिपसेट होगा. हाल
ही में इस चिपसेट को भारत में लॉन्च किया गया था. दिलचस्प ये है कि इस
लॉन्च इवेंट में Xiaomi इंडिया हेड मनु जैन ने भी शिरकत की थी.
फिलहाल Redmi Note 8 के बारे में कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. Redmi Note 8 के भी दो वेरिएंट आ सकते हैं जिनमें टॉप वेरिएंट को Redmi Note 8 Pro कहा जा सकता है.