Xiaomi ने शुक्रवार को भारत में अपने Mi10 फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ Mi Box 4K सेट-टॉप बॉक्स और Mi True Wireless Earbuds 2 को लॉन्च किया है. इन तीनों प्रोडक्ट्स एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया है. कोरोना वायरस के चलते फिजिकल इवेंट का आयोजन नहीं किया गया.
लंबे अंतराल के बाद Mi 10 शाओमी का पहला फ्लैगशिप है. कंपनी की Mi सीरीज का आखिरी हाई-एंड फोन Mi Mix 2 था, जिसे 2017 में लॉन्च किया गया था. शाओमी की पकड़ भारत में बजट और मिड रेंज सेगमेंट काफी बेहतर है. हालांकि, प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी उतना बेहतर नहीं कर पाई है.
ऐसे में शाओमी की तरफ से Mi 10 की लॉन्चिंग को एक नई शुरुआत के तौर पर देखा जा सकता है. Mi 10 की खूबियों के बारे में बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, एक 108MP प्राइमरी कैमरा, 4500mAh की बैटरी, 30W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग और 5G सपोर्ट दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपये रखी गई है. फिलहाल इसकी रिलीज डेट नहीं बताई गई है.
Mi 10 के अलावा कंपनी ने आज भारत में Mi Box 4K सेट-टॉप बॉक्स को भी लॉन्च किया है. ये किसी भी आम टीवी स्मार्ट टीवी बना देगा. Mi Box 4K एक सेट-टॉप स्ट्रीमिंग बॉक्स है, जिसमें गूगल असिस्टेंट दिया गया है और ये एंड्रॉयड टीवी 9.0 पर चलता है. इसमें क्वॉड-कोर प्रोसेसर मौजूद है. Mi Box 4K में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट फंक्शन और 4K एंड HDR सपोर्ट दिया गया है.
इसका मुकाबला Amazon Fire TV stick से रहेगा. इसकी कीमत 3,499 रुपये रखी गई है और इसकी सेल 11 मई से शुरू होगी.
इन दोनों डिवाइसेज के अलावा कंपनी ने आज अपने Mi True Wireless Earbuds 2 को भी लॉन्च किया है. इन AirPods जैसे दिखने वाले ईयरबड्स में सिंगल चार्ज के बाद चार घंटों की बैटरी मिलेगी. वहीं चार्जिंग के साथ बैटरी बढ़कर 14 घंटों तक हो जाएगी. इसमें 14.2mm के ड्राइवर्स और इंटीग्रेटेड सेंसर दिए गए हैं.
साथ ही इसमें ENC टेक्नोलॉजी भी दी गई है. इसकी कीमत 4499 रुपये रखी गई है. इसकी सेल 12 मई से शाओमी की वेबसाइट और ऐमेजॉन से की जाएगी. इन तीन मेन प्रोडक्ट्स के अलावा कंपनी ने Mi 30w Wireless Charger को भी लॉन्च किया है और इसकी स्पेशल प्री-ऑर्डर प्राइस 1,999 रुपये रखी है.