scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

YouTube की कमाई से चुका दिया 40 लाख का कर्ज, जानिए आप भी कैसे कमा सकते हैं लाखों रुपये

YouTube
  • 1/7

YouTube वीडियो देखने के लिए काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म है. इस पर वीडियो बना कर लाखों की कमाई भी की जा सकती है. हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, YouTube वीडियो से एक शख्स ने इतनी कमाई कर ली की उसने 40 लाख रुपये का कर्ज भी चुका दिया. 

YouTube
  • 2/7

ब्रिटेन में रहने वाले अर्जुन योगान ने बताया कि मां के बीमार रहने की वजह से पिता नौकरी नहीं कर सकते थे. कंपनियों के दिवालिया होने की वजह से उन पर 40 लाख का कर्ज हो गया था. शुरू में अर्जुन योगान ने नौकरी की. लेकिन, बाद में एनिमेशन के शौक की वजह से वीडियोज बनाने लगे. 

YouTube
  • 3/7

यूट्यूब से नौकरी जितनी कमाई होने पर उन्होंने इसे फुल टाइम के तौर पर शुरू कर दिया. उन्होंने यूट्यूब से हुई कमाई से अपनमे मां-बाप का कर्ज भी चुका दिया. अब अर्जुन लंदन में पेंटहाउस में रहते हैं और बीएमडब्‍लू कार से चलते हैं. 

Advertisement
YouTube
  • 4/7

कई लोगों के मन में अभी सवाल है कि क्या YouTube वीडियो से पैसे कमाए जा सकते हैं? इसका सीधा जवाब हां में है. इसके लिए आपको YouTube पर किसी खास कैटेगरी में वीडियो बना कर उसे रेगुलर पोस्ट करना होगा. आपको चैनल के ग्रोथ करने पर काम करना होगा. कमाई या YouTube मॉनिटाइजेशन के लिए कुछ जरूरी शर्तो को पूरा करना जरूरी है. 

YouTube
  • 5/7

YouTube Ads 

YouTube ऐड्स के जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. कमाई का एक बड़ा हिस्सा आपको यूट्यूब ऐड के जरिए ही आएगा. वीडियो के बीच में दिखने वाले ऐड से क्रिएटर और कंपनी की कमाई होती है. जरूरी शर्तों को पूरा कर लेने के बाद मॉनिटाइजेशन शुरू हो जाता है और आपको एक अमाउंट लिमिट पहुंचने के बैंक अकाउंट में पैसे मिलने लगते हैं. 

YouTube
  • 6/7

YouTube Shorts

YouTube Shorts का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. इस साल की कंपनी ने इसके लिए कई बोनस प्रोग्राम की भी घोषणा की है. इन फंड्स को चैनल के कंटेंट और व्यूज के हिसाब से पैसे दिए जाएंगे. यूजर्स को 10 हजार डॉलर तक मिल सकता है. 

YouTube
  • 7/7

इसके अलावा YouTube Premium सब्सक्रिप्शन और चैनल मेंबरशिप के जरिए भी कमाई की जा सकती है. YouTube Premium सब्सक्रिप्शन से मिलने वाला ज्यादातर हिस्सा उनके पार्टनर्स को मिलता है. जबकि मेंबरशिप के जरिए क्रिएटर्स मंथली पेमेंट के आधार पर एक्सक्लूसिव कंटेंट ऑफर करते हैं. 

Advertisement
Advertisement