scorecardresearch
 
Advertisement
रिव्यूज

Oppo F21 Pro फर्स्ट इंप्रेशन: बढ़िया कैमरा और डिजाइन के अलावा और क्या है खास?

Oppo F21 Pro
  • 1/6

हाल के दिनों में कई स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया है. Oppo के ने भी यूनिक डिजाइन के साथ अपने नए स्मार्टफोन F21 Pro को लॉन्च किया है. कंपनी ने लेदर फिनिश के साथ Oppo F21 Pro को लॉन्च किया है. Oppo F21 Pro की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है. इसे 15 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं इस फोन में डिजाइन के अलावा और क्या है खास और कैसा लगा इसका फर्स्ट इंप्रेशन. 

Oppo F21 Pro
  • 2/6

डिजाइन

Oppo F21 Pro के रिव्यू यूनिट को लगभग एक हफ्ते पहले हमारे पास भेजा गया था. तब से हम इसे गेमिंग से लेकर फोटो क्लिक करने में यूज कर रहे हैं. हमारे पास इसका Sunset Orange कलर वैरिएंट में आया जिसमें लेदर फिनिश दिया गया है. डिजाइन के मामले में ये फोन आपको नजर में पसंद आ जाएगा. 

Oppo F21 Pro
  • 3/6

डिस्प्ले

इसके बैक की बात करें तो फोन में एक माइक्रो लेंस भी दिया गया है. ये ऑर्बिट लाइट के साथ आता है. फोन में कॉल या नोटफिकेशन पर ये बिलिंक करता है. चार्जिंग के समय या माइक्रो लेंस को यूज करते समय भी ये ग्लो करता है. फोन को होल्ड करने में काफी अच्छी फिलिंग आती है. इसमें AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. ये काफी अच्छा व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है और स्क्रीन का रिस्पांस भी क्विक है. 

Advertisement
Oppo F21 Pro
  • 4/6

परफॉर्मेंस

फोन में कई प्री-लोडेड ऐप्स दिए गए हैं जिन्हें आप डिलीट कर सकते हैं. फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है. जो इस प्राइस प्वाइंट पर निराश करता है. इसमें आप लाइट गेम आसानी से खेल सकते हैं. BGMI जैसे गेम्स को लो ग्राफिक्स सेटिंग पर खेला जा सकता है. हालांकि, इससे डेली काम के ऐप्स को यूज करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. 

Oppo F21 Pro
  • 5/6

कैमरा

Oppo F21 Pro का कैमरा ठीक है. इससे आप अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं. इसके सेल्फी कैमरा से भी बूकेह मोड में फोटो क्लिक कर सकते हैं. यानी कैमरा डिपार्टमेंट ये फोन इस प्राइस रेंज में एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें माइक्रोस्कोप लेंस भी दिया गया है जिसका बहुत ज्यादा प्रैक्टिकल यूज हमें नजर नहीं आया.

Oppo F21 Pro
  • 6/6

बैटरी 

इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी गई है जो 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसे आप सिंगल चार्ज पर आसानी से एक दिन यूज कर सकते हैं. फोन के बाकी फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में आने वाले रिव्यू में डिटेल्स में बात करेंगे. 

Advertisement
Advertisement