Samsung ने हाल ही में Galaxy F23 5G बजट सेगमेंट में पेश किया है. ये स्मार्टफोन कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है. इसे आज से सेल के लिए उलब्ध करवा दिया गया है. अफोर्डेबल 5G सेगेमेंट में भी सैमसंग अपना दबदबा बनाने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में जानिए कैसा है इस फोन का फर्स्ट इंप्रेशन.
Samsung Galaxy F23 5G का डिजाइन भी कंपनी के दूसरे अफोर्डेबल 5G फोन के जैसा ही है. ये फोन बैक से देखने में काफी अच्छा लगता है. हालांकि, सामने से देखने पर ये दूसरे सैमसंग के अफोर्डेबल स्मार्टफोन जैसा ही दिखता है. इस वजह से प्राइस रेंज के अनुसार इसे अच्छा माना जा सकता है.
Samsung Galaxy F23 5G कंपनी का पहला नॉन-फ्लैगशिप Galaxy स्मार्टफोन है जिसमें Android 12 बेस्ड One UI 4.1 आउट ऑफ द बॉक्स दिया गया है. इस वजह इसका UI काफी लोगों को पसंद आ सकता है. फोन में कई Bloatware ऐप्स भी दिए गए हैं. अच्छी बात ये है कि आप ज्यादातर ऐप्स को डिलीट कर सकते हैं.
Samsung Galaxy F23 5G में 6.7-इंच की LCD पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इस प्राइस रेंज के हिसाब से ये काफी बढ़िया है. कंपनी ने इसमें Full HD+ रेज्योलूशन दिया है. जिस वजह से आपको बढ़िया गेमिंग और वीडियो एक्सपीरियंस मिलेगा.
Galaxy F23 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. कैमरा बहुत ज्यादा इम्प्रेसिव नहीं है लेकिन आप इसको बुरा भी नहीं कह सकते हैं. इसमें डिटेल कैप्चरिंग आपको निराश कर सकता है.
F23 5G में Snapdragon 750G प्रोसेसर का यूज किया गया है. इस वजह से बैटल रॉयल गेम जैसे BGMI को आप अच्छे से खेल सकते हैं. इसको जब हमनें टेस्ट किया तो फोन बिना ज्यादा गर्म हुए आराम से फ्रेम को हैंडल कर पा रहा था. इसमें दी गई 5,000mAh की बैटरी आराम से सारा दिन चल जाती है. पहले इंप्रेशन में ये फोन हमें काफी पसंद आया.