
ऐमेजॉन ने हाल ही में भारतीय मार्केट में डिस्प्ले वाला नया स्मार्ट स्पीकर Echo Show 10 3rd जेनेरेशन लॉन्च किया है. ये स्मार्ट स्पीकर कई मायनों में खास है, लेकिन जाहिर है इसकी कुछ कमियां भी हैं.
आइए इस रिव्यू में जानते हैं कि ये स्मार्ट स्पीकर कैसा परफॉर्म करता है. ये दूसरों से अलग कैसे है और इसकी क्या चीज आपको पसंद या नापसंद आएगी.
Amazon Echo Show 10 - डिजाइन, डिस्प्ले और फीचर्स
Amazon Echo Show 10 3rd जेनेरेशन में मोटे तौर पर दो पार्ट हैं, ये अलग नहीं हैं, बल्कि जुड़े हुए हैं. एक डिस्प्ले है और एक स्पीकर है. डिस्प्ले 10.1 इंच की है जिसका रिजोलुशन 1280X800p है.
इस स्पीकर में दी गई डिस्प्ले रोटेट करती है. इसे आप अपने हाथों से भी कर सकते हैं या फिर ऑटो रोटेट भी होती है. फ्रंट में कैमरा दिया गया है. फिचिकल कवर भी है जिसे आप हटाते हैं तो ही स्क्रीन ऑटो रोटेट करती है.
उदाहरण के तौर पर आप स्क्रीन पर कुछ देख रहे हैं, पढ़ रहे हैं या वीडियो कॉलिंग कर रहे हैं. ऐसे में आप जिधर भी अपना चेहरा ले जाएंगे उधर ये रोटेट होगा.
इस स्मार्ट स्पीकर के बॉटम में मोटर लगा है जो इसे चारों तरफ घुमाता है. जाहिर है इसमें आपको बैटरी नहीं मिलती है, क्योंकि ये डायरेक्ट इलेक्ट्रिसिटी से चलता है.
स्क्रीन चूंकि 360 डिग्री रोटेट करती है, इसलिए अगर इसके बीच में कुछ रखा है तो इसे डिटेक्ट करके डिस्प्ले घूमना बंद कर देगी. इसे अपने हिसाब से ऊपर या नीचे भी कर सकते हैं. हालांकि डिस्प्ले को ऊपर नीचे एडजस्ट खुद से करना होगा ये ऑटोमैटिक नहीं है.
इस स्मार्ट स्पीकर में मोशन सेटिंग्स है जहां से आप ये तय कर सकते हैं कि डिस्प्ले को कैसे रोटेट करना है. डिस्प्ले शानदार है और बड़ा है. बेजल लेस होता तो और भी बेहतर होता, लेकिन यहां बेजल्स मिलेंगे. डिस्प्ले के ऊपर कंट्रोल बटन दिए गए हैं. यहां से ही आप कैमरे का कवर लगा और हटा सकते हैं.
स्पीकर...
बात करें स्पीकर की तो इसमें 1 इंच के दो ट्वीटर्स दिए गए हैं. इसके अलावा 3 इंच का एक वूफर है. कंपनी ने इसे फैबरिक फिनिश किया है और ये देखने में काफी प्रीमियम लगता है.
ऑडियो क्वॉलिटी अच्छी है, लेकिन ज्यादा बड़े कमरे या हॉल के लिहाज से नहीं. छोटे या मिड साइज कमरे के लिए ये ठीक है. स्पीकर में और भी इंप्रूवमेंट की जरूरत थी.
कैमरा
इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी क्वॉलिटी अच्छी है. इससे आप घर की मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं. वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं. एको डिवाइस से या ऐलेक्सा ऐप के जरिए आप डायरेक्ट इस पर वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं.
Echo Show 10 3rd जेनेरेशन खास फीचर्स
इसमें अलेक्सा वॉयस असिस्टेंट है जो अपना काम बखूबी करता है. दूसरे स्मार्ट स्पीकर की तरह ही आप यहां भी कमांड्स दे कर टास्क परफॉर्म करा सकते हैं.
चूंकि इस डिवाइस की खासियत इसमें दी गई स्क्रीन है, इसलिए हम इस रिव्यू में स्क्रीन के जरिए किए जाने वाले टास्क पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं.
डिस्प्ले के सेंसर्स अच्छे से काम करते हैं. डार्क होने पर खुद से एडजस्ट करके डिस्प्ले डिम हो जाती है. कमरे की लाइट ऑन होने पर ये एडजस्ट हो कर ब्राइट हो जाता है. यानी आप लाइट ऑफ करके सो रहे हैं तो डिस्प्ले की लाइट आपको परेशान नहीं करेगी. ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के तर्ज पर आपको क्लॉक दिखाई देगी.
स्क्रीन का दूसरा काम ये है कि आप इस पर वीडियो, सीरीज या फिल्में आराम से देख सकते हैं. यूट्यूब भी काम करता है. इसके लिए ऐप नहीं है, बल्कि ब्राउजर के जरिए चलता है. ऐप दिया जाना चाहिए था.
ऐमेजॉन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे प्लैटफॉर्म से कंटेंट देख सकते हैं. स्क्रीन पर आपको हमेशा डेट, टाइम, वॉलपेपर्स, न्यूज और वेदर की जानकारी मिलती रहेगी. आप इसे अपने पसंद के हिसाब से सेट कर सकते हैं.
स्क्रीन पर आपको गाइडेंस भी मिलती है कि आप इस डिवाइस को और बेहतर तरीके से कैसे यूज कर सकते हैं. विजुअल के जरिए आपको दिखाया जाता है कि इससे और क्या संभव है.
स्पीकर में दिए गए माइक्रोफोन्स दमदार हैं, क्योंकि कमरे के किसी कोने से कमांड देने पर ये सुन लेता है. इसके जरिए आप स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स भी कनेक्ट कर सकते हैं और ऑपरेट कर सकते हैं.
ऑडियो कैसा है?
स्क्रीन की तो बात हो गई, लेकिन ऑडियो कैसा है? जैसा की पहले भी कहा, ऑडियो क्वॉलिटी को और बेहतर किया जा सकता था. कीमत के हिसाब से देखें और अगर आपको सिर्फ बेहतर ऑडियो क्वॉलिटी ही चाहिए तो शायद आपको दूसरे स्पीकर की तरफ जाना पड़े.
इसका मतलब ये नहीं है कि ऑडियो क्वॉलिटी खराब है, इसे डिसेंट कहा जा सकता है, सेग्मेंट का बेस्ट नहीं.
बॉटम लाइन
Amazon Echo Show 10 3rd जेनेरेशन एक शानदार पैकेज है. स्मार्ट डिस्प्ले का कॉन्सेप्ट उतना पॉपुलर नहीं हुआ. लेकिन ये आपके लिए दोनों काम करता है. रोटेट होने वाली डिस्प्ले काफी प्रैक्टिकल है और सटीक मूव करती है आप जैसे मूव करेंगे.
इसके अलावा रोटेटिंग डिस्प्ले के और भी फायदे हैं जैसे वीडियो कॉलिंग हो गया या फिर आप इसे टेबल पर रख कर कुछ पढ़ रहे हैं और अपनी चेयर दूसरे तरफ कर दी या फिर किसी और को कंटेंट दिखाना है. ऐसे में ये डिस्प्ले काफी काम की है. मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं.
अगर आपको एक स्मार्ट डिस्प्ले चाहिए जो स्पीकर का भी काम करे तो आप इसे खरीद सकते हैं. लेकिन अगर आपको सिर्फ स्मार्ट स्पीकर चाहिए तो ये आपके लिए नहीं है. क्योंकि यहां ज्यादा फोकस डिस्प्ले और इसके फंक्शन्स पर रखा गया है, इसलिए इसका यूजकेस भी अलग है. फिर भी इस कीमत पर अगर कंपनी और भी पावरफुल स्पीकर देती तो इसे सिर्फ स्मार्ट स्पीकर खरीदने वाली जनता भी खरीद सकती थी.
आज तक रेटिंग - 8/10