scorecardresearch
 

Asus Zenbook S14 OLED Review: पावर, स्टाइल और AI का बेहतरीन कॉम्बो है ये लैपटॉप

Asus Zenbook S14 OLED Review: अगर आपका बजट 1.5 लाख रुपये का हो, तो मार्केट में आपको कई लैपटॉप का ऑप्शन मिलेगा. कई लोगों की पहली पसंद मैकबुक होती है, लेकिन अभी भी अगर आप बिजनेस यूजर्स को पूछेंगे, तो उन्हें एक विंडोज लैपटॉप चाहिए होता है. ऐसे ही एक लैपटॉप का रिव्यू हम लेकर आए हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Asus Zenbook S14 OLED
Asus Zenbook S14 OLED

लैपटॉप का मार्केट पिछले कुछ सालों में काफी बदल गया है. आपको मार्केट में कई प्रीमियम विंडोज लैपटॉप के ऑप्शन मिल जाएंगे. ऐसा ही एक डिवाइस Asus Zenbook S14 OLED है. कंपनी ने इसे पिछले साल यानी 2024 में लॉन्च किया था, जिसमें आपको दमदार परफॉर्मेंस और स्टाइलिश लुक दोनों का एक परफेक्ट बैलेंस मिलता है. 

Advertisement

Zenbook S14 OLED में कंपनी कटिंग एज टेक्नोलॉजी, बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी और टॉप नॉच फीचर्स देने का वादा करती है. इस लैपटॉप के जरिए ब्रांड प्रोफेशनल और क्रिएटर्स दोनों तरह के यूजर्स को टार्गेट कर रही है. आइए जानते हैं इस लैपटॉप में कंपनी अपना प्रॉमिस कितना पूरा कर पाई है. 

कैसा है डिजाइन? 

Asus Zenbook S14 OLED को बनाने में कंपनी ने एयरोस्पेस ग्रेड के सेरालुमिनम का इस्तेमाल किया है. डिवाइस दिखने में काफी शानदार है. ये स्लिम डिजाइन और लाइट वेट के साथ आता है. इसके रियर पैनल पर लाइन्स का डिजाइन है, जो अच्छा लगता है. इसे Zumaia Gray और Scandinavian White कलर में खरीद सकते हैं. 

Asus Zenbook S14 OLED

इसमें जियोमेट्रिक कूलिंग ग्रील दी गई हैं. डिवाइस टच स्क्रीन के साथ आता है, जिसका रिस्पॉन्स काफी अच्छा है. कीबोर्ड की क्वालिटी बेहतरीन है और इसमें बैकलाइट का फीचर भी दिया गया है. इसमें दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, एक USB 3.2 Gen 2 Type-A पोर्ट, HDMI 2.1 आउटपुट और 3.5mm का ऑडियो जैक मिलता है. कुल मिलाकर देखने में ये लैपटॉप प्रीमियम लगता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Asus Zenbook DUO 2024 Review: डुअल स्क्रीन वाला शानदार लैपटॉप, क्या खरीदना सही रहेगा?

डिस्प्ले, कीबोर्ड और टचपैड 

Zenbook S14 OLED में 14-inch का 3K रेज्योलूशन वाला OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और टच सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 500 Nits की है. रियल लाइफ एक्सपीरियंस की बात करें, तो आपको अच्छी ब्राइटनेस मिलती है. टच का रिस्पॉन्स भी अच्छा है. हालांकि, ये हमें यूजफूल नहीं लगा है. 

Asus Zenbook S14 OLED

वहीं कीबोर्ड और टचपैनल की बात करें, तो बटन्स से अच्छा टैक्लिंग फीडबैक मिलता है. टाइपिंग भी अच्छी है. इसमें बैकलाइटिंग का फीचर भी मिलता है, जिसे एडजस्ट कर सकते हैं. लोलाइट में बैकलाइटिंग लैपटॉप में चार-चांद लगा देती है. वहीं टच पैड का रिस्पॉन्स भी अच्छा है. इसका इस्तेमाल आप ब्राइटनेस कंट्रोल, वॉल्यूम कंट्रोल और वीडियो फॉर्वर्ड या बैकवर्ड में कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: ASUS Vivobook S15 Review: AI फीचर और MacBook जैसी बैटरी लाइफ वाला Windows लैपटॉप

परफॉर्मेंस और AI फीचर्स 

ये डिवाइस Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर के साथ आता है, जो तमाम टास्क को आसानी से करता है. इस पर मल्टी टास्किंग आसानी से की जा सकती है. डिवाइस 32GB के LPDDR5X RAM और 1TB PCIe 4.0 SSD सपोर्ट के साथ आता है, जिसकी वजह से बेहतरीन स्पीड मिलती है. 

Advertisement
Asus Zenbook S14 OLED

डिवाइस Windows 11 Home के साथ आता है. इसमें Copilot+ PC सूट मिलता है, जिसकी वजह से आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने कई AI फीचर्स दिए हैं, जिसके बाद लैपटॉप क्रिएटर्स के लिए अच्छा विकल्प बन जाता है. डिवाइस अच्छी परफॉर्मेंस प्रदान करता है. 

कैमरा और ऑडियो 

कंपनी ने इस लैपटॉप में FHD IR कैमरा दिया है, जिस पर वीडियो कॉलिंग अच्छी होती है. डिवाइस विंडोज हैलो फीचर के साथ आता है, जिसकी वजह से फेस अनलॉक का सपोर्ट मिलता है. हालांकि, फिंगरप्रिंट आज भी हमें एक बेहतरीन ऑप्शन लगता है. Zenbook S14 OLED में Harman Kardon सर्टिफाइड स्पीकर मिलते हैं. स्पीकर की क्वालिटी अच्छी है. वॉयस कॉल हो या फिर कंटेंट कंजम्प्शन ये स्पीकर अच्छा काम करते हैं. 

Asus Zenbook S14 OLED

बैटरी

Zenbook S14 OLED में 72WHr की बैटरी दी गई है. इसमें आपको MacBook या विंडोज के ही Snapdragon प्रोसेसर वाले लैपटॉप जितनी बैटरी लाइफ नहीं मिलती है. हालांकि, इसमें दूसरे Intel लैपटॉप के मुकाबले बेहतर लाइफ मिलती है. आप सिंगल चार्ज में इसे 9 से 10 घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं. लैपटॉप 65W की टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. हमने मोबाइल चार्जर से इस लैपटॉप को चार्ज करने की कोशिश की, लेकिन ये स्लो चार्जिंग शो करता रहा. 

Advertisement

बॉटम लाइन 

Asus Zenbook S14 OLED एक बेहतरीन डिवाइस है. इसमें आपको दमदार प्रोसेसर दिया गया है, जो अच्छी तरह से अपना काम करता है. डिवाइस में Copilot+ PC वाले तमाम फीचर्स मिलते हैं, जिन्हें ASUS ने अच्छी तरह से कस्टमाइज भी किया है. अगर आप एक बिजनेस यूजर हैं, तो इस लैपटॉप के लिए 1,49,990 रुपये खर्च कर सकते हैं. 

इसमें मोबाइल चार्जर का सपोर्ट ना करना, थोड़ा खलता है. अगर लैपटॉप मोबाइल फोन के चार्जर से भी चार्ज होता, तो कंज्यूमर को अलग-अलग चार्जर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा टच स्क्रीन का फीचर बहुत ज्यादा यूजफूल नहीं लगा. कुल मिलाकर ये मशीन पावर और स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बो है. 

आजतक रेटिंग- 9/10

Live TV

Advertisement
Advertisement