scorecardresearch
 

BenQ GV30 पोर्टेबल प्रोजेक्टर रिव्यू: नो नॉनसेंस प्रोजेक्टर, यूज करना आसान और क्वॉलिटी शानदार

BenQ GV 30 Projector Review:  ये पोर्टेबल प्रोजेक्टर है जिसमें इनबिल्ड स्पीकर्स दिए गए हैं. इस रिव्यू में जानते हैं ये कैसा परफॉर्म करता है और क्या आपको इसे खरीदना चाहिए.

Advertisement
X
BenQ GV 30 Portable Projector
BenQ GV 30 Portable Projector
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पोर्टेबल प्रोजेक्टर और स्पीकर का शानदार कॉम्बो
  • इस प्रोजेक्टर को सेटअप करना है सबसे आसान

आम तौर पर प्रोजेक्टर को ले कर लोगों की धारणा होती है कि ये यूज करना थोड़ा मुश्किल होता है. इस धारणा के पीछे सॉलिड वजह है, क्योंकि ट्रेडिशनल प्रोजेक्टर यूज करना थोड़ा मुश्किल होता है.

Advertisement

हाल ही में मैंने एक प्रोजेक्टर रिव्यू किया है जो BenQ  का है. ये पोर्टेबल प्रोजेक्टर दरअसल एक पोर्टेबल स्पीकर का भी काम करता है, क्योंकि इसमें इनबिल्ट हाई क्वॉलिटी स्पीकर्स भी दिए गए हैं.

BenQ GV 30 प्रोजेक्टर को इस्तेमाल करना बेहद आसान है, क्योंकि ये प्लग एंड प्ले है. इसे इलेक्ट्रिसिटी से चला सकते हैं और अच्छी बात ये है कि इसमें इनबिल्ट बैटरी भी है. यानी लाइट जाने की स्थिति में भी ये काम करता रहेगा.

इस प्रोजेक्टर का साइज़ भी कॉम्पैक्ट है और इस वजह से इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं. ये प्रोजेक्टर ड्यूरेबल भी है यानी गलती से टेबल या बेड से गिर भी जाता है तो ये टूटेगा नहीं है. हालाँकि इंपैक्ट पर भी डिपेंड करता है. लेकिन मेरे एक्सपीरिएंस में एक दो बार ये टेबल से गिरने पर भी नहीं टूटा है.

Advertisement

इस प्रोजेक्टर के साथ एक स्टैंड दिया गया है. ये स्टैंड इस लिहाज़ से भी अच्छा है कि इस पर रख कर प्रोजेक्टर का डायरेक्शन बदल सकते हैं. आसानी से मूव करके आप प्रोजेक्शन का डायरेक्शन चेंज कर सकते हैं.

ऐसा नहीं है कि इस प्रोजेक्टर से कॉन्टेंट देखने के लिए आपके पास किसी ख़ास तरह का कर्टेन होना चाहिए. क्योंकि इस प्रोजेक्ट के ज़रिए सीलिंग या ख़ाली वॉल पर आप कॉन्टेंट देख सकते हैं.

हालाँकि अगर दीवार का कलर ख़राब हो या फिर, दीवार में दाग़ धब्बे हैं या फिर पूरी दीवार ख़ाली नहीं है तो ऐसी स्थिति में आपको कर्टेन की ज़रूरत होगी जो प्लेन होगा. मैंने इसे सीलिंग पर ट्राई किया है और ये अच्छे से काम करता है.

इसके साथ एक रिमोट भी दिया गया है जिसे आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं. इस प्रोजेक्टर पर कुछ बटन्स दिए गए हैं जिनका यूज करके आप सेटिंग्स ऐक्सेस कर सकते हैं.

यूट्यूब वीडियो देखने से लेकर दूसरे ओटीटी ऐप्स या प्लैटफ़ॉर्म के कॉन्टेंट भी आराम से देखे जा सकते है. कुछ ऐप्स इस प्रोजेक्टर में पहले से ही इंस्टॉल्ड होते हैं तो उन्हें आप बिना किसी डाउनलोड के हैसल फ़्री यूज कर सकते हैं.

पोर्टेबल प्रोजेक्टर की वजह से आपको इसमें ऑप्टिकल ज़ूम का भी सपोर्ट नहीं मिलेगा. ऑडियो क्वॉलिटी की बात करें तो ये डिसेंट है, साइज़ और डिवाइस के लिहाज़ से कह सकते हैं कि बेहतर साउंड आउटपुट देता है. इसमें 4 Watt के दो ट्वीटर्स लगे हैं और 8 Watt  वूफर दिया गया है. एक मिड साइज़ कमरे में इसे चलाएँगे तो ऑडियो की कमी महसूस नहीं होगी.

Advertisement

क्वॉलिटी की बात करें तो यहाँ आपको अलग अलग छह मोड्स दिए गए हैं. सिनेमा मोड इन सभी मोड्स में बेहतरीन है और यहाँ कलर्स लगभग सटीक दिखते हैं. गेम मोड का भी ऑप्शन दिया गया है जो अच्छा काम करता है.

अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसे कमरे में इसे यूज कर पाएँगे जहां लाइट ऑफ करने के बाद भी रौशनी हो तो, आप ऐसा नहीं कर पाएँगे. क्योंकि इसे यूज करने के लिए, यानी वॉल पर इसके कॉन्टेंट देखने के लिए आपको डार्क रूम चाहिए होगा.

हालाँकि थोड़ी रौशनी में भी अगर आप इमेज प्रोजेक्शन छोटा रखेंगे तो इस हिसाब से कलर्स और कॉन्टेंट अच्छे दिखेंगे.

लिमिटेशन्स की बात करें तो इसकी ब्राइटनेस उतनी ज़्यादा नहीं है. जैसा की मैंने इसमें दिए गए कई मोड्स की बात की है. इनमें कुछ ऐसे भी मोड्स हैं जिनमें सटीक कलर्स दिखेंगे, लेकिन वहाँ ब्राइटनेस कम मिलेगी, जहां अच्छी ब्राइटनेस है वहाँ आपको सटीक कलर्स के साथ समझौता करना होगा.

इस प्रोजेक्टर में आपको एचडीएमआई पोर्ट मिल जाता है. इसके अलावा यूएनबी पोर्ट और हेडफ़ोन जैक भी दिया गया है. अच्छी बात ये है कि इसमें  इनबिल्ट Android TV का सपोर्ट दिया गया है जहां से आप तमाम फ़ीचर्स ऐक्सेस कर सकते हैं जो स्मार्ट टीवी में दिए जाते हैं.

Advertisement

BenQ GV30 - बॉटम लाइन

ओवरऑल ये एक यूजफुल डिवाइस है. इसे कहीं ट्रिप पर जा रहे हैं तो लेकर जा सकते हैं. बड़ा स्मार्ट टीवी का बजट और कमरे में स्पेस नहीं है तो भी इसे ख़रीदा जा सकता है, लेकिन ध्यान रखें कि आप इसे जिस दीवार पर यूज करेंगे वो इस लायक़ हो.

फ़ुल एचडी सपोर्ट दिया गया है तो आपको ऐसा नहीं लगेगा कि आप टीवी नहीं देख रहे हैं. दीवार या फिर कर्टेन सही से लगाया है और कमरे की लाइटिंग कम है डार्क रूम है तो ऐसे में ये पोजेक्ट अपना कमला दिखाता है और इसमें दिए गए स्पीकर्स इसमें चार चाँद लगाते हैं.

हालाँकि ये स्मार्ट टीवी और स्ट्रीमिंग का रिप्लेसमेंट के तौर पर मैं नहीं देखता. क्योंकि इसकी अपनी लिमिटेशन्स हैं. स्ट्रीमिंग स्टिक्स सस्ते मिलते हैं, जबकि बड़े स्क्रीन वाले टीवी महँगे मिलते हैं और इससे ज़्यादा फ़ीचर्स भी ऑफ़र करते हैं.

अगर आपक कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं जो लंबे समय तक आपके साथ रहे. टीवी लगाने का स्पेस नहीं है और आप समय समय पर घर बदलते हैं या ट्रांसफ़र होता रहता है और ट्रिप्स पर भी आप ऑडियो विज़ुअल एक्सपीरिएंस लेना चाहते हैं तो आप इसे ख़रीद सकते हैं.

Advertisement

आज तक रेटिंग - 8.5/10

Advertisement
Advertisement