पिछले कुछ सालों से ऐपल से लेकर गूगल तक के स्मार्टफ़ोन लॉन्च पर AI को लेकर खूब बातें की जाती हैं. सुंदर पिचाई हों या टिक कुक, लॉन्च इवेंट पर लोग AI सुन सुन कर थक जाते हैं. इस साल कुछ स्मार्टफोन्स में वाक़ई AI इस तरह से यूज़ किया गया है कि जो काबिलेतारीफ है.
iPhone 16 Pro: ऐपल ने अपने लॉन्च इवेंट में AI को Apple Intelligence बताया. लॉन्च इवेंट पर काफी सारे AI फीचर्स का जिक्र किया गया, लेकिन सितंबर से लेकर इस महीने तक आधे से भी कम AI फीचर्स आए थे… जिनका वादा किया गया था.
हालांकि अब ज़्यादातर AI फीचर्स iPhone 16 सीरीज़ में आ चुके हैं. काफी समय तक लगातार तमाम AI फीचर्स यूज़ करने के बाद मैं ये कह सकता हूं कि iPhone 16 सीरीज़ अब तक का बेस्ट iPhone है जिसमें AI का यूज़ किया गया है कि आपको पता ही नहीं चलता कि AI काम कर रहा है.
यानी, कंपनी ने चीजों को ज्यादा कॉम्प्ल्केट नहीं किया है, बल्कि डायरेक्ट AI इस तरह से इंटीग्रेट किया है कि लगता है कि वो फ़ोन का ही एक हिस्सा है. AI के टूल्स तो इंटरनेट पर लाखों हैं, लेकिन मैटर ये करता है कि कौन सा टूल सटीक है और आपके फ़ोन में इनबिल्ट फीचर के तौर पर है या नहीं.
ऐपल ने दरअसल iPhone 16 सीरीज़ के साथ किया है जिसका एक छोटा एग्जांपल ChatGPT का इंटीग्रेशन है. डायरेक्ट अब Siri को ChatGPT के जवाब के लिए भी यूज़ कर सकते हैं और ये शानदार काम करता है. ऐसा लगता कि धीरे धीरे ऐपल का यूजर को डायरेक्ट दिया जाने वाला AI परफेक्शन की तरफ़ बढ़ रहा है.
Writing Tool भी इसका एक दूसरा एग्जांपल है. स्मार्टफोन पर एक यूजर खास कर कॉन्टेंट क्रिएटर या कोई भी जॉब करने वाला शख्स… टेक्स्ट लिखता है, एडिटिंग करता है और क्रिएटिव करना चाहता है. Writing Tool में वो तमाम फीचर्स हैं जो पहले Grammerly जैसे पेड सब्क्रिप्शन बेस्ड सर्विसेज में होती थीं.
Writing Tool परफेक्ट नहीं है. लेकिन ये बेसिक का कर देगा. जैसे आप किसी राइटअप में बदलाव कर सकते हैं, प्रूफरीड करा सकते हैं या उसे दुबारा लिखवा सकते हैं.
यहां आपको अलग अलग राइटिंग स्टाइल्स का भी ऑप्शन मिलता है. Writing Tool के ही नीचे Compose का ऑप्शन है जहां टैप करते ही आप डायरेक्ट ChatGPT में आ जाते हैं और वहीं से जो सवाल पूछ सकते हैं.
एक एक टूल तो यहां एक्सप्लेन नहीं कर सकता, लेकिन अगर आपके पास iPhone 16 सीरीज़ है तो आपको AI के तमाम टूल्स एक्सप्लोर करने ही चाहिए.
Galaxy S24 Ultra और बेहतरी AI इंटिग्रेशन
आजकल हर कंपनी अपने स्मार्टफोन में AI का ज़िक्र करती है, लेकिन Samsung ने इसे सिर्फ़ एक फीचर नहीं, बल्कि स्मार्टफोन का हिस्सा हाी बना दिया है. Galaxy S24 Ultra में AI का इंटीग्रेशन सा है कि यूजर इसे हर दिन के कामों में महसूस करता है।
उदाहरण के लिए, इसका नया AI-Powered Camera। यह सिर्फ़ फोटो खींचने का काम नहीं करता, बल्कि आपके शॉट को ऑटोमैटिकली बेहतर बनाता है, लाइटिंग, बैकग्राउंड और सब्जेक्ट को रियल-टाइम में एडजस्ट करता है. यहां तक कि इसमें AI-पावर्ड वीडियो एडिटिंग टूल्स हैं, जिससे आप अपने वीडियो को सीधे फोन पर प्रोफेशनल टच दे सकते हैं. S Pen का यूज करके एडिटिंग प्रोफेशनल लेवल का कर सकते हैं.
इसके साथ आने वाला S Pen अब पहले से कहीं ज़्यादा इंटेलिजेंट हो गया है. उदाहरण के तौर पर, आप हाथ से कुछ भी लिखें, यह उसे तुरंत टाइप टेक्स्ट में बदल देता है, नोट्स लेते समय यह सुझाव देता है कि आप टेक्स्ट को और बेहतर कैसे बना सकते हैं. इसमें नया Compose फीचर है, जो डायरेक्ट आपके नोट्स को रिफाइन या एक्सप्लेन करता है.
Samsung ने बैटरी मैनेजमेंट को भी AI से बेहतर बनाया है। यह फोन आपके यूज के पैटर्न को समझता है. बैटरी की खपत को ऑटोमैटिकली ऑप्टिमाइज़ करता है. यह
Google Pixel 9 Pro: 2024 का सबसे बेहतरीन AI फोन?
Google Pixel सीरीज़ हमेशा से AI और सॉफ़्टवेयर इनोवेशन में आगे रही है. इस साल Google Pixel 9 Pro ने AI को स्मार्टफोन का सिर्फ़ फीचर नहीं, बल्कि नए Tensor के साथ इसके DNA में ही मिला दिया गया है.
Pixel सीरीज़ की पहचान इसका कैमरा है, और Pixel 9 Pro इसे एक नए लेवल पर ले जाता है. इसमें AI-Powered Magic Editor है. इससे आप फोटो में किसी भी एलिमेंट को एडिट कर सकते हैं, बैकग्राउंड बदलें या ऑब्जेक्ट्स हटा सकते हैं. सब कुछ इतनी सफाई से होता है कि फोटो एकदम नेचुरल ही लगता है. Real Tone 2.0: हर स्किन टोन को सही और नैचुरल ढंग से कैप्चर करता है, जिसमें AI का बड़ा रोल है. AI Video Boost की बात करें तो ये वीडियो क्वालिटी को अपने-आप इंप्रूव करता है, चाहे लो-लाइट हो या मूवमेंट.
Pixel 9 Pro का नया AI असिस्टेंट अब पहले से कहीं ज़्यादा स्मार्ट है. Direct Answers से इससे आप सवाल पूछें या टास्क दें, असिस्टेंट रियल-टाइम में आपके लिए काम करता है. AI Calling Features से कॉल स्क्रीनिंग, लाइव ट्रांसक्रिप्शन और अब AI-पावर्ड कॉल रिप्लाई तक कर सकते हैं. Universal Translator: इसके जरिए किसी भी भाषा में बात करें, और AI उसे तुरंत ट्रांसलेट करके दिखा देगा और सुन भी सकते हैं.
Pixel Writing Tool से राइटिंग से जुड़े AI फीचर्स जैसे प्रूफरीडिंग और कंटेंट सजेशन मिलते हैं. AI Wellness Tools: आपकी नींद से लेकर फोकस तक को बेहतर बनाने के लिए AI गाइड करता है.