scorecardresearch
 

Best Budget 5G Phone: इस देसी फोन के आगे चीनी कंपनियों ने टेके घुटने, मिलते हैं गजब फीचर

Best Budget 5G Phone Under 20K: 20 हजार रुपये, इस बजट में आपको बहुत से स्मार्टफोन्स मिलेंगे और बहुत सारा कंफ्यूजन भी. साल 2024 में इस सेगमेंट में कई हैंडसेट लॉन्च हुए हैं, लेकिन हमारी नजर में एक फोन ऐसा है, जिसने दूसरे डिवाइसेस को काफी पीछे छोड़ दिया है. हम बात कर रहे हैं Lava Agni 3 की, जो डिजाइन और परफॉर्मेंस का एक बेहतरीन मेल है.

Advertisement
X
Lava Agni 3 – Illustration by JP Singh
Lava Agni 3 – Illustration by JP Singh

साल 2024 खत्म होने वाला है और नया साल आ रहा है. यानी साल का वो वक्त आ चुका है, जब हम इस साल लॉन्च हुए बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से सबसे अच्छा फोन आपके लिए लेकर आते हैं. इस लिस्ट की शुरुआत हम मिड रेंज बजट सेगमेंट से कर रहे हैं, जिसमें Redmi, Lava, vivo और तमाम दूसरे ब्रांड्स शामिल हैं. 

Advertisement

15 से 20 हजार रुपये के बजट में आपको कई नए स्मार्टफोन्स देखने को मिलते हैं, लेकिन एक फोन ने हमारा खासा ध्यान खींचा. हम बात कर रहे हैं Lava Agni 3 की. देसी ब्रांड के इस फोन ने हमारी नजर में तमाम चीनी ऑप्शन्स को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, इसमें भी कुछ कमियां हैं, लेकिन डिजाइन और फीचर्स के मामले में ये फोन अपने सेगमेंट का टॉप प्लेयर है. 

क्यों है ये फोन बेस्ट? 

अगर आप स्मार्टफोन्स के डिजाइन पर नजर डालेंगे, तो कोई कंपनी नया नहीं कर रही है. कम से कम एंट्री लेवल और बजट सेगमेंट में तो ऐसा ही है. आपको वहीं पुराना घिसा पिटा डिजाइन मिलता है. दो कैमरे को चार बनाकर कंपनियां बेच रही हैं. कुछ ने इनोवेशन के नाम पर विगन लेदर इस्तेमाल कर लिया, तो कुछ ने कैमरा मॉड्यूल को सर्कुलर बना दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Lava Blaze Duo 5G हुआ लॉन्च, डुअल स्क्रीन वाला सस्ता फोन, मिलेगा 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

इसके अलावा आपको कुछ नया नहीं मिलेगा. वहीं घरेलू प्लेयर लावा ने अपने बजट मिड रेंज डिवाइस में डुअल डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. इस फोन में आपको फ्रंट में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है. साथ ही रियर पैनल पर भी एक छोटा डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर आप तमाम काम कर सकते हैं.

कॉल रिसीव करने से लेकर कैमरा प्रीव्यू समेत कई काम इस छोटी सी स्क्रीन पर किए जा सकते हैं. हमें इस फोन का डिजाइन और फीचर्स काफी पसंद आए हैं, इसलिए बजट मिड रेंज में ये डिवाइस इस साल का बेस्ट प्रोडक्ट रहा है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

ये स्मार्टफोन 6.78-inch की AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 1.74-inch का सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले भी मिलता है, जिसकी वजह से हमने इसे बेस्ट फोन माना है. डिवाइस MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर के साथ आता है. फोन Android 14 के साथ लॉन्च हुआ है, लेकिन इसे तीन एंड्रॉयड अपडेट्स मिलेंगे. 

यह भी पढ़ें: Lava Agni 3 लॉन्च, कम बजट में मिलेगा दो स्क्रीन वाला फोन, इतनी है कीमत

इसमें 50MP + 8MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें अल्ट्रा वाइड एंगल और टेलीफोटो लेंस दिया गया है. इस बजट के दूसरे स्मार्टफोन्स में आपको टेलीफोटो लेंस तो नहीं मिलेगा. वहीं कुछ एक डिवाइसेस में अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शायद दिख भी सकता है. 

Advertisement

फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट 66W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसे आप दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. Lava Agni 3 की कीमत 20,998 रुपये से शुरू होती है. कंपनी आपको डोर-स्टेप सर्विस ऑफर करती है. यानी आपके फोन में कोई माइनर दिक्कत आती है, तो इसे घर पर ही ठीक किया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement