scorecardresearch
 

Best Camera Phone 2024: कैमरा का असली किंग कौन? दाम और काम दोनों में है टॉप

Best Camera Phone 2024: स्मार्टफोन खरीदते हुए लोग एक बात का विशेष ध्यान रखते हैं कि फोन का कैमरा कैसा है. यानी कैमरे से खींची गई फोटोज की क्वालिटी कैसी है. साल 2024 में बहुत से फोन लॉन्च हुए हैं और अब जब ये साल खत्म हो रहा है, तो हम बात कर रहे हैं इस साल लॉन्च हुए बेस्ट कैमरा वाले फोन की. इस लिस्ट में हमने कुछ नाम को शामिल किया है. आइए जानते हैं बेस्ट कैमरा फोन कौन-सा है.

Advertisement
X
Vivo X200 Pro/Illustration: JP Singh
Vivo X200 Pro/Illustration: JP Singh

स्मार्टफोन खरीदने वालों की पहली पसंद उसके कैमरा की क्वालिटी होती है. इसी वजह से तो ब्रांड्स ने 50MP, 108MP और 200MP के कैमरा वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. साल 2024 के जाने के साथ ही ये जानना जरूरी हो जाता है कि इस साल कैमरा के मामले में कौन-सा स्मार्टफोन बेस्ट रहा है. 

Advertisement

वैसे तो अलग-अलग सेगमेंट में कई स्मार्टफोन्स ऐसे लॉन्च हुए हैं, जो अच्छी कैमरा क्वालिटी के साथ आते हैं. अगर बात सिर्फ एक को चुनने की हो, तो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को एज मिल जाता है. आप साल 2024 के बेस्ट कैमरा फोन की बात करेंगे, तो इस लिस्ट में कुछ ही ऑप्शन शामिल हैं. 

बेस्ट कैमरा की लिस्ट में iPhone 16 Pro Max, Samsung Galaxy S24 Ultra, Google Pixel 9 Pro XL और Vivo X200 Pro शामिल हैं. हालांकि, इसमें से अगर एक को चुनना हो, तो हम Google Pixel 9 Pro XL और Vivo X200 Pro को चुनेंगे. इस आर्टिकल में हम आगे इस बात पर चर्चा करेंगे कि इन दोनों फोन्स को iPhone और Samsung के ऊपर क्यों चुना गया. 

Vivo X200 Pro 

सबसे पहले बात करते हैं Vivo X200 Pro की. क्योंकि ये पैसे के मामले में कम कीमत पर आता है और हाल में लॉन्च हुआ है. इस फोन को आप कैमरा फोन कह सकते हैं. इस डिवाइस में 200MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जो गजब की तस्वीरें क्लिक करता है. इसमें OIS का सपोर्ट भी मिलता है, तो फोटोज और वीडियोज जूम के बाद भी स्टेबल होते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Best Budget 5G Phone: इस देसी फोन के आगे चीनी कंपनियों ने टेके घुटने, मिलते हैं गजब फीचर

इसके अलावा कंपनी ने 50MP का प्राइमरी ZEISS True सेंसर और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है. ब्रांड ने इस फोन को कैमरा यूज के हिसाब से ही डिजाइन किया है. इसमें आपको स्ट्रीट मोड मिलता है, जिसकी मदद से आप प्रोफेशनल कैमरे जैसी फोटोज खींच सकते हैं. 

टेलीफोटो लेंस की बात करें तो आपको 100X डिजिटल जूम मिलता है. आप 2X और 5X जूम पर पोर्टरेट फोटोज क्लिक कर पाएंगे. स्मार्टफोन से आप मैक्रो शॉट भी ले सकते हैं. लो लाइट छोड़िए जनाब ये फोन नाइट मोड में भी बेहतरीन फोटोज क्लिक करता है. कुल मिलाकर कैमरे के मामले में एक स्मार्टफोन को कैसा होना चाहिए ये Vivo X200 Pro अच्छी तरह से परिभाषित करता है. 

Google Pixel 9 Pro XL 

अब बात करें Google Pixel 9 Pro XL की, तो गूगल के फोन्स को उनकी कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता है. इस मॉडल में आपको 50MP के मेन लेंस के साथ 48MP का टेलीफोटो लेंस और 48MP का अल्ट्रा वॉइड एंगल लेंस मिलता है. इस फोन से आप लो लाइट में बेहतरीन फोटोज क्लिक कर सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: The Ultimate Phone of 2024: कोई नहीं है टक्कर में! मास्टर ऑफ ऑल है ये स्मार्टफोन

वहीं फ्रंट में 42MP का सेल्फी कैमरा दिया है, जो शानदार फोटोज क्लिक करता है. हालांकि, फोटो क्लिक होने के बाद फाइनल रिजल्ट तक प्रोसेसिंग में थोड़ा वक्त लगता है. इसलिए आपको फाइनल रिजल्ट के लिए इंतजार करना पड़ेगा. स्मार्टफोन से आप 8K रेज्योलूशन वाला वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं. प्रो क्वालिटी की फोटोज क्लिक करना चाहते हैं, तो ये फोन शानदार ऑप्शन है. हालांकि, इसके लिए आपको कीमत भी ज्यादा खर्च करनी होगी. 

ये स्मार्टफोन 1.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. इससे पोर्टरेट मोड में क्लिक की गई फोटोज शानदार हैं. अगर आप वीडियो कंटेंट क्रिएट करना चाहते हैं, तो ये फोन शानदार ऑप्शन है. इसमें आपकी कैमरा की सभी जरूरतें पूरी होती है. खासकर फोन का स्टारी मोड आसमान की शानदार फोटोज क्लिक करता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement