scorecardresearch
 

2024 में इन स्मार्टफोन्स का रहा क्रेज, दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिके

भारत में स्मार्टफोन्स की सेल लगातार बढ़ी है और इस साल यानी 2024 में दुनिया भर में कुछ स्मार्टफोन्स ने दुनिया भर में अपना लोहा मनवाया है. दुनिया भर में ऐपल और सैमसंग के स्मार्टफोन्स को लोगों ने काफी पसंद किया, लेकिन भारत में कुछ और स्मार्टफोन्स कंपनियों ने भी बाजी मारी.

Advertisement
X
Best selling smartphones 2024/Illustration: JP Singh
Best selling smartphones 2024/Illustration: JP Singh

दुनिया भर के स्मार्टफ़ोन मार्केट में भारत टॉप पर है. 2024 की ही बात करें तो भारत ग्लोबल स्मार्टफ़ोन्स सेल्स में नंबर-1 बन गया है, जबकि मार्केट वैल्यू में इंडिया तीसरे नंबर पर क़ाबिज़ है. 

Advertisement

हालांकि स्मार्टफोन्स की सेल्स तिमाही के हिसाब से काउंट की जाती है, इसलिए 2024 का बेस्ट सेलर कौन रहा है ये कुछ समय के बाद क्लियर होगा. अब तक 2024 की तिसरी तिमाही का डेटा हमारे पास है. इस डेटा के बेसिस पर बताते हैं कि 2024 में किस स्मार्टफ़ोन्स को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है. 

Counterpoint Research के मुताबिक ग्लोबल स्मार्टफोन सेल में भारत 15.5% का भागिदार है, जबकि ग्लोबल मार्केट वैल्यू कूाी बात करें तो भारत का हिस्सा इसमें 12.3% है. 

नंबर-1 पर कौन है? 2024 की तिसरी तिमाही तक चीन मार्केट शेयर और वैल्यू दोनों में ही नंबर-1 है. ग्लोबल स्मार्टफ़ोन सेल का 22% हिस्सा चीन से आया, जबकि 15.5% भारत और 12% अमेरिका से आया जो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. 2024 की तिसरी तिमाही में भारत का स्मार्टफ़ोन शिपमेंट शेयर 3% बढ़ा है, जबकि वैल्यू 12% बढ़ी है. 

Advertisement

दुनिया भर के टॉप सेलिंग स्मार्टफोन्स 

साउथ कोरियन कंपनी दुनिया भर में 19% शिपमेंट के साथ नंबर-1 पर है, जबकि Apple दूसरे नंबर पर. सैमसंग ने लगभग 57.5 लाख स्मार्टफोन्स बेचे हैं, जबकि Apple ने इसी तिमाही तक 54.4 लाख स्मार्टफोन्स की बिक्री की है. 

तीसरे नंबर पर चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर Xiaomi है जिसने लगभग 42.8 लाख स्मार्टफोन्स बेचे हैं, जबकि 28.6 लाख स्मार्टफोन्स बेच कर Oppo चौथे नंबर पर है. चीनी कंपनी Vivo इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है और इस कंपनी ने 2024 की तिसरी तिमाही तक 27.2 लाख स्मार्टफोन्स बेचे हैं. 

किन स्मार्टफोन्स का बजा डंका?

2023 की तीसरी तिमाही (Q3 2023) से लेकर 2024 की तिसरी तिमाही (Q3 2024) तक लगातार Apple iPhone ही नंबर-1 रहा है. iPhone 14, iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 इस दौरान नंबर-1 पर रहे. दूसरे और तीसरे नंबर पर भी iPhone के ही मॉडल्स रहे हैं. 

ऐपल के बाद सैमसंग के स्मार्टफोन्स का दबदबा रहा है. इसमें Galaxy A15, Galaxy S24 Ultra, Galaxy A54 और Galaxy A14 जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं जो इस साल खूब बिके. टॉप-10 की लिस्ट में मोस्टली ऐपल और सैमसंग ही हैं, लेकिन कुछ क्वॉर्टर्स में Xiaomi के Redmi 12C और Redmi 13C ने जगह ज़रूर बनाई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement