scorecardresearch
 

boAt Watch Xtend Review: 3,499 रुपये में Alexa सपोर्ट वाली स्मार्टवॉच

boAt ने पिछले महीने भारत में एक नई स्मार्टवॉच BoAt Watch Xtend को लॉन्च किया था. इसे Amazon से 3,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस अफोर्डेबल वॉच में बिल्ट-इन Alexa और 5ATM वाटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
X
BoAt Watch Xtend
BoAt Watch Xtend
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस वॉच की कीमत 3,499 रुपये है
  • इसमें बिल्ट-इन Alexa सपोर्ट है
  • इसमें SpO2 सेंसर भी मौजूद है

boAt ने पिछले महीने भारत में एक नई स्मार्टवॉच BoAt Watch Xtend को लॉन्च किया था. इसे Amazon से 3,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस अफोर्डेबल वॉच में बिल्ट-इन Alexa और 5ATM वाटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. हमने इसे काफी दिनों तक इस्तेमाल किया है और अब इसका रिव्यू हम आपको बताने जा रहे हैं.

Advertisement

डिजाइन, डिस्प्ले एंड बिल्ड क्वालिटी:

बोट की 3,499 रुपये वाली इस वॉच को पीच ब्लैक, ऑलिव ग्रीन, सैंडी क्रीम और डीप ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. हमें डीप ब्लू कलर वेरिएंट को रिव्यू किया है. डीप ब्लू वेरिएंट को रेड कॉम्बिनेशन के साथ उतारा गया है और निजी तौर मुझे ये कॉम्बिनेशन अच्छा नहीं लगा.

स्ट्रैप में मौजूद फ्री लूप को भी रेड कलर का रखा गया है और उसका कलर बकल और डायल फ्रेम के रेड से अलग है. साथ ही बकल में बोट की ब्रांडिंग वॉच को लुक खराब कर रही है. हालांकि, वॉच के बाकी कलर वेरिएंट कम से कम फोटो में तो अच्छे लग रहे हैं.

बात करें बिल्ड क्वालिटी की तो वॉच काफी लाइटवेट है और बॉडी पॉलीकार्बोनेट की है जो मेटल का फील दे रही है. स्ट्रैप 22mm वाले हैं ऐसे में इन्हें थर्ड पार्टी स्ट्रैप्स के साथ रिप्लेस किया जा सकता है. हालांकि, वॉच के साथ दिए स्ट्रैप भी काफी कंफर्टेबल हैं. डायल में एक बटन राइ़ड साइड में दिया गया है. वॉच में कहीं भी रफ एजेज नहीं हैं. इसलिए ये पहनने के लिए काफी कंफर्टेबल है.

Advertisement

डिस्प्ले की बात करें तो यहां 1.69-इंच का टच कलर LCD डिस्प्ले दिया गया है. अफोर्डेबल वॉच में इतनी बड़ी स्क्रीन आमतौर पर देखने को नहीं मिलती. इस लिहाज से डिस्प्ले का साइज अच्छा है. साथ ही ब्राइटनेस भी अच्छी है और यहां ऑटो ब्राइटनेस का भी फीचर दिया गया है. वॉच के साथ यूजर्स को 50 वॉच फेस भी मिलेंगे. इन्हें बोट वेव ऐप के जरिए इंस्टॉल किया जा सकता है. बाकी डिस्प्ले के कलर्स और ग्राफिक्स उतने अच्छे नहीं हैं. लेकिन, अफोर्डेबल वॉच के हिसाब से ठीक है. साथ ही वॉच में 5ATM यानी 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है. ओवरऑल वॉच की बिल्ड क्वालिटी और स्क्रीन साइज काफी अच्छी है. केवल मुझे ब्लू और ग्लॉसी रेड का कॉम्बिनेश पसंद नहीं आया.

परफॉर्मेंस एंड फीचर्स:

इस वॉच का यूजर इंटरफेस और ऐप एक्सेस करने में काफी इजी है. साथ ही वॉच का टच रिस्पॉन्स भी काफी अच्छा है. लेकिन, प्रोसेस होने में काफी टाइम लेती है. यानी वॉच काफी लैग करती है. वहीं, कनेक्टिविटी में कोई दिक्कत नहीं आती है. यहां वर्कआउट के लिए 14 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. हमने वॉकिंग और रनिंग को चेक किया. इसके डेटा लगभग सही थे और इन दोनों मोड के लिए वॉच में ऑटो रिकॉग्निशन मोड भी दिया गया है. साथ ही इसमें स्विमिंग का भी फीचर मौजूद है.

Advertisement

हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इनके डेटा भी लगभग सही थे. साथ ही इस वॉच में वेदर अपडेट, टाइमर, म्यूजिक, स्टॉपवॉच और अलार्म जैसे फीचर्स भी मौजूद है. इस वॉच की खास बात ये है कि इसमें Alexa का सपोर्ट दिया गया है. इससे अलार्म लगाने के लिए बोला जा सकता है. इसी तरह 'शाहरुख खान कौन हैं?' जैसे सवाल पूछे जा सकते हैं. हालांकि, ये डिवाइस न्यूज बताने जैसे कुछ फीचर्स को सपोर्ट नहीं करती और जवाब देने में थोड़ा समय भी लेती है. इस वॉच के जरिए कॉल्स और ऐप नोटिफिकेशन्स भी मिलते हैं. कॉल के लिए केवल यहां कट करने का ऑप्शन मिलता है. वहीं, नोटिफिकेशन्स को केवल पढ़ा जा सकता है.

बैटरी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि वॉच को सिंगल चार्ज में 7 दिन तक चलाया जा सकता है. हमने इसे दिनभर यूज करते हुए लगभग 5 दिन तक चलाया जा है. ऐसे में बैटरी बैकअप को बहतर माना जा सकता है. ये पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 2 घंटे का समय लेती है.

बॉटम लाइन:

बोट की ये नई वॉच बिल्ट-इन Alexa और अच्छी बिल्ड क्वालिटी के साथ आती है. साथ ही इसमें ऑटो ब्राइटनेस और 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. हालांकि, प्रोसेस में होने ये थोड़ा वक्त लेती है. लेकिन, कीमत को ध्यान में रखकर केवल इस दिक्कत को नजरअंदाज किया जा सकता है. बाकी इसमें वैसी कोई खास दिक्कत नहीं है.

Advertisement

रेटिंग- 7.5/10

 

Advertisement
Advertisement