scorecardresearch
 

दाम कम, लेकिन फीचर्स महंगे फोन्स से भी बेहतर, ये हैं 2024 के वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन्स

Flagship Killer Phones: साल 2024 में हमें कई स्मार्टफोन देखने को मिले हैं. पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन मार्केट में एक नई कैटेगरी निकलकर आई है, जो बेस्ट वैल्यू फॉर मनी डिवाइस ऑफर कर रही है. हम बात कर रहे हैं फ्लैगशिप किलर कैटेगरी की. इस कैटेगरी में Google Pixel से लेकर सैमसंग तक के फोन आते हैं. आइए जानते हैं इस साल का बेस्ट फोन कौन सा है.

Advertisement
X
iQoo Neo 9 Pro & OnePlus 12R/Illustration: JP Singh
iQoo Neo 9 Pro & OnePlus 12R/Illustration: JP Singh

साल 2024 खत्म होने वाला है और हमने इस साल लॉन्च हुए बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार कर ली है. अगर आप एक मिड रेंज स्मार्टफोन बायर हैं, तो हम आपके लिए फ्लैगशिप किलर कैटेगरी लेकर आए हैं. ये ऐसी फोन्स की कैटेगरी है, जिसमें आपको एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस मिलता है. 

Advertisement

यानी इस कैटेगरी के फोन्स में दमदार बैटरी, पावरफुल प्रोसेसर और आकर्षक डिजाइन मिलता है. इस लिस्ट में हमने दो फोन्स को शामिल किया है, जो साल 2024 में लॉन्च हुए हैं. इन फोन्स में आपको फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस कम कीमत में मिलती है. 

क्यों इन्हें चुना गया? 

इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में आपको एक साल पुराना फ्लैगशिप प्रोसेसर मिलता है. यानी आपको परफॉर्मेंस की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा आपको ठीक-ठाक कैमरा और बेहतरीन डिस्प्ले के साथ बड़ी बैटरी मिलती है. यानी आपको कम कीमत में फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस के साथ ही दूसरे फीचर्स भी मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: iQOO के फोन पर बंपर ऑफर, इतनी रह गई है कीमत

यहां आपको किसी भी फीचर के लिए ना तो ज्यादा खर्च करना पड़ता है, ना ही कॉम्प्रोमाइज करना होता है. इस लिस्ट में Google Pixel 8a, Samsung Galaxy S24 FE जैसे फोन भी आते हैं, लेकिन इनकी कीमत काफी ज्यादा है. वहीं कुछ और ब्रांड्स के फोन भी मिलते हैं, लेकिन हमने इन दो स्मार्टफोन्स को ज्यादा मैच्योर पाया है. 

Advertisement

iQOO Neo 9 Pro 

इस फोन को कंपनी ने साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया था. स्मार्टफोन को आप 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जो पुराना लेकिन फ्लैगशिप प्रोसेसर है. 

यह भी पढ़ें: Redmi से लेकर OnePlus तक, दिसंबर में लॉन्च होंगे कई फोन्स, मिलेंगे गजब के फीचर्स

यानी आपको आधी कीमत पर एक फ्लैगशिप प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन मिलता है. इसमें Supercomputing Chip Q1 भी दिया गया है, जो इसकी परफॉर्मेंस को बूस्ट करता है. इसमें 144fps पर गेमिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा. स्मार्टफोन 50MP के प्राइमरी और 8MP के वाइड एंगल कैमरा सेटअप के साथ आता है. वहीं फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है. 

स्मार्टफोन को Android 14 के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सिक्योरिटी के लिए दिया गया है. हैंडसेट 5160mAh की बैटरी और 120W की वायर्ड चार्जिंग के साथ आता है. इसमें आपको रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का फीचर भी मिलता है. हमें ये फोन डिजाइन और परफॉर्मेंस दोनों ही मामले में दमदार लगा. 

OnePlus 12R 

वहीं अगर आप एक पॉपुलर नाम के साथ जाना चाहते हैं, तो OnePlus 12R पर विचार कर सकते हैं. ये फोन भी 2024 की शुरुआत में लॉन्च हुआ था. इसमें भी आपको AMOLED डिस्प्ले मिलता है. फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है. कंपनी ने इसे Android 14 के साथ लॉन्च किया था.

Advertisement

इसमें 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन 5500mAh की बैटरी और 100W की चार्जिंग के साथ आता है. इसे 39 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. इस कीमत पर ये फोन एक बेहतरीन ऑप्शन है.

Live TV

Advertisement
Advertisement