scorecardresearch
 

Galaxy Book 2 Pro 360 रिव्यू: बेहतरीन 2-1 लैपटॉप, टैबलेट की भी कमी करेगा पूरा

Samsung Galaxy Book 2 Pro 360 रिव्यू: सैमसंग का ये प्रीमियम लैपटॉप आपके लिए टैबलेट की भी कमी को पूरा करेगा. ये कंपनी के सबसे महंगे लैपटॉप्स में से एक है. टचस्क्रीन के अलावा इसमें और भी काफी कुछ है. इस रिव्यू में हमने इसकी परफॉर्मेंस की पूरी टेस्टिंग की है.

Advertisement
X
Samsung Galaxy Book Pro 360
Samsung Galaxy Book Pro 360

सैमसंग के लैपटॉप्स भारत में काफ़ी सालों के बाद फिर से लॉन्च किए गए हैं. इनमें से एक Galaxy Book 2 360 भी एक लैपटॉप है. इसे महीने भर यूज करने के बाद इस रिव्यू में बताते हैं ये लैपटॉप कैसा है. पिछले कुछ सालों में भारतीय बाज़ार में लैपटॉप की क़ीमतें तेज़ी से बढ़ी हैं. ये भी महंगे लैपटॉप्स में से एक है. 

Advertisement

Galaxy Book 2 Pro कॉम्पैक्ट साइज्ड लैपटॉप है जिसे आप कहीं भी आसानी से लेकर जा सकते हैं. इस लैपटॉप का वजन भी ज्यादा नहीं है और ये लाइट वेट है. इस लैपटॉप के साथ फायदा ये भी है कि आप इसे टैबलेट की तरह भी यूज कर सकते हैं.

ये टचस्क्रीन लैपटॉप है और जैसा इसका नाम है ये 360 डिग्री पर काम कर सकता है. पीछे की तरफ़ ये पूरा फ़ोल्ड करके भी यूज किया जा सकता है. आप इसे अपनी डेस्क पर रख कर पीछे की तरफ़ पूरा मोड़ कर टैबलेट की तरह यूज कर सकते हैं.

Galaxy Book 2 Pro का कीबोर्ड बेहद प्रीमियम लगता है और कीस्ट्रोक सॉलिड हैं. टाइपिंग अच्छी होती है और कीज के बीज में स्पेस भी एनफ हैं. कई बार कीज के बीच स्पेसिंग कम होने की वजह से टाइप करने में थोड़ी दिक्कत होती है, लेकिन इसके साथ ऐसा नहीं है.

Advertisement

ये लैपटॉप ऑल मेटल बॉडी डिज़ाइन के साथ आता है और इसलिए ये ज़्यादा सॉलिड लगता है. फ़्लैप ओपन करने पर नीचे का पोर्शन उठता नहीं है जो अच्छी बात है. क्योंकि आम तौर पर Windows लैपटॉप का फ़्लैप ओपन करने के दौरान बेस को होल्ड करके नहीं रखना होता है.

Galaxy Book 2 Pro 360 का टचपैड काफी बड़ा है. बड़े टचपैड होने के कई फायदे हैं. टचपैड में मल्टी फिंगर सपोर्ट सीमलेस है और ओवरऑल टचपैड यूज करने का हमारा एक्स्पीरिएंस शानदार रहा है.

Galaxy Book 2 Pro 360 की स्क्रीन इसे और खास बनाती है. डिस्प्ले की ब्राइटनेस शानदार है और कलर्स वाइब्रेंट लगते हैं. इसे आफ आउडोर में भी आराम से यूज कर सकते हैं. कई लैपटॉप्स की स्क्रीन आउटडोर में अच्छा परफॉर्म नहीं करती है, लेकिन इसके साथ ऐसा नहीं है. स्क्रीन इतनी ब्राइट है कि आप इसे आउडोर में आराम से यूज कर पाएंगे.

Galaxy Book 2 Pro में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. आप इसे किसी भी नॉर्मल यूएसबी टाइप सी वाले स्मार्टफोन चार्जर से भी चार्ज कर सकते हैं. इसके लिए आपको लैपटॉप का ही चार्जर कैरी करने की जरूरत नहीं है. ये इसे और भी हैंडी बनाता है.

Advertisement

हालाँकि नॉर्मल यूएसबी टाइप सी मोबाइल चार्जर से ये उतना फ़ास्ट चार्ज नहीं होता है. लैपटॉप के साथ दिए गए स्टॉक चार्जर से लैपटॉप काफ़ी तेज़ी से चार्ज होता है.

Galaxy Book 2 Pro बेहद फास्ट है और अब तक के यूज में हैंग की समस्या नहीं हुई है. हालांकि अगर आप इसे हेवी एडिटिंग के लिए यूज करेंगे तो इसे थोड़ी प्रॉब्लम हो सकती है, लेकिन डेली टास्क ये आसानी से हैंडल कर लेता है.

लैपटॉप में दिया गया फ़िंगरप्रिंट स्कैनर स्मार्टफ़ोन में दिए गए स्कैनर जैसा ही काम करता है. यानी ये फ़ास्ट है और लैपटॉप को पलक झपकते ही अनलॉक कर देता है. इस लैपटॉप में Num Pad नहीं दिया गया है.

लैपटॉप का फ़्रंट कैमरा ठीक ठाक ही है और इसमें कुछ बेसिक फिल्टर्स दिए गए हैं. हालाँकि कंपनी क्लेम करती है कि ये फ़ुल एचडी कैमरा है, लेकिन मैं इसकी वीडियो और फ़ोटो क्वॉलिटी से प्रभावित नहीं हुआ.

बैकग्राउंड ब्लर करने का भी ऑप्शन मिलता है. इससे आप 720p में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. हालाँकि इससे कैप्चर की गई तस्वीरें उतनी क्रिस्प नहीं आती हैं, लेकिन काम चलाऊ ज़रूर होती हैं. कंपनी इस लैपटॉप में और बेहतर फ़्रंट कैमरा देती तो अच्छा रहता.

इस लैपटॉप के सॉफ़्टवेयर में टैबलेट की तरह यूज करने का भी ऑप्शन दिया गया है. यानी अगर आप इसे सिर्फ़ टचस्क्रीन के ज़रिए यूज करना चाहते हैं तो इसके लिए एक अलग यूज़र इंटरफ़ेस है जो टचसक्रीन यूज करना और भी आसान बनाता है.

Advertisement

डिस्प्ले 13.3 इंच की है और कंपनी ने फ़ुल एचडी AMOLED पैनल यूज किया है. लैपटॉप में आम तौर पर आपको AMOLED डिस्प्ले कम ही देखने को मिलता है. इसका रेज्योलुशन 1920X1080p है.

लैपटॉप का वजन लगभग 1Kg है और आपको इसमें थंडरबोल्ट पोर्ट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड रीडर दिया जाता है. लैपटॉप में हेडफोन जैक का भी सपोर्ट दिया गया है. 

लैपटॉप की बैटरी 63Wh की है और इसके साथ कंपनी ने 65W USB Type C चार्जिंग एडेप्टर भी दिया है. 

लैपटॉप ऑडियो ज़्यादा लाउड नहीं है. हालाँकि इसमें डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है जो अपना काम बख़ूबी करता है. YouTube पर गाने सुनने से लेकर गेमिंग तक की आवाज़ में क्लैरिटी होती है.   

कंपनी दावा करती है कि ये लैपटॉप 17 घंटे की बैटरी बैकअप देता है, लेकिन हमारे यूज में ये 12 से 13 घंटे ही चला. हालाँकि इसे हम अच्छा बैकअप वाला लैपटॉप कह सकते हैं.

सॉफ़्टवेयर की बात करें तो इस लैपटॉप में Windows 11 दिया गया है. इसमें आपको काफ़ी सारे प्री लोडेड ऐप्स भी मिलते हैं. इनमें से ज़्यादातर सॉफ़्टवेयर आपके काम के ही हैं. उदाहरण के तौर पर इसमें Microsoft Home & Student 2021 मिलता है. ये लाइसेंस्ड वर्जन है. इसके अलावा एंटी वायरस भी दिया गया है, हालांकि बाद में आपको एंटी वायरस के लिए पैसै देने होंगे. फ़ेसबुक, मैसेंजर और स्पॉटिफाई जैसे ऐप्स भी इसमें मिल जाते हैं.

Advertisement

Galaxy Book 2 Pro शॉर्ट रिव्यू/बॉटम लाइन

कई सालों के बाद सैमसंग ने भारत में अपने कुछ लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं. लाइनअप प्रॉमिसिंग दिख रही है और Galaxy Book 2 Pro इसमें एक बेहतरीन पैकेज की तरह है. परफॉर्मेंस शानदार है, डिस्प्ले का भी कोई जवाब नहीं है. ये लैपटॉप पोर्टेबल भी है और इसे आप टैबलेट की तरह भी यूज कर सकते हैं.

हालाँकि ज़्यादातर आप इसे लैपटॉप के तौर पर ही यूज करेंगे. डिस्प्ले अच्छी है. बैटरी बैकअप इंप्रेसिव है और लैपटॉप फ़ास्ट चार्ज भी होता है. इसके साथ दिए गए कुछ सॉफ़्टवेयर काफ़ी काम आते हैं, लेकिन कुछ गैरजरूरी भी हैं.

ओवरऑल ये लैपटॉप एक बेहतरीन पैकेज कहा जा सकता है… लेकिन.. अगर आप एडिटिंग और हेवी गेमिंग के लिए लैपटॉप ढूँढ रहे हैं तो ये आपके लिए नहीं है. क्योंकि इस क़ीमत पर आपको इससे बेहतर गेमिंग और एडिटिंग रेडी लैपटॉप मिल जाएँगे.

आज तक रेटिंग: 8/10

Advertisement
Advertisement