scorecardresearch
 

Google Pixel 8 Review: सॉफ्टवेयर और फीचर्स में कोई तोड़ नहीं, क्या खरीदने लायक है ये फोन?

Google Pixel 8 Review: एक प्रीमियम फोन खरीदना चाहते हैं, तो Google Pixel 8 भी अच्छा ऑप्शन है. कुछ वक्त पहले तक प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन सेगमेंट में सैमसंग और वनप्लस का ही ऑप्शन लोगों के पास था, लेकिन अब गूगल भी भारतीय मार्केट में एक्टिव है. पिछले कुछ वक्त से हम Pixel 8 को यूज कर रहे हैं. क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए? इस रिव्यू में आपको इसका जवाब मिलेगा.

Advertisement
X
iQOO 12 Review: एक ट्रू फ्लैगशिप
iQOO 12 Review: एक ट्रू फ्लैगशिप

Google ने भारतीय मार्केट में अब फोकस करना शुरू कर दिया है. ऐसा हम Google Pixel 8 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद कह सकते हैं. इससे पहले कंपनी Google Pixel 6a, Google Pixel 7 सीरीज और Pixel 7a को लॉन्च किया है. चूंकि कंपनी लगातार अपने फोन्स को भारत में लॉन्च कर रही है, तो ये कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी अब भारतीय बाजार में फोकस कर रही है. 

Advertisement

पिछले कुछ वक्त से हम Google Pixel 8 को यूज कर रहे हैं. इसमें आपको बेहतरीन कैमरा, अच्छी बैटरी और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. हालांकि, ये सब कुछ एक प्रीमियम प्राइस पर आता है, तो सवाल आता है कि क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए? इस रिव्यू में हम इस पर ही बात कर रहे हैं. 

Google Pixel 8 के स्पेसिफिकेशन्स 

डिस्प्ले- 6.2-inch OLED स्क्रीन, 2000 Nits पीक ब्राइटनेस 
प्रोसेसर- Google Tensor G3
OS- Android 14 
कैमरा- 50MP + 12MP रियर, 10.5MP फ्रंट कैमरा 
बैटरी- 4575mAh, 27W चार्जिंग 

डिजाइन

Pixel 8 में आपको गूगल का सिग्नेचर डिजाइन देखने को मिलता है. कंपनी ने इसमें कर्व्ड डिस्प्ले और रियर पैनल दिया है, जिसकी वजह से फोन कई बार हाथों से फिलता है. इसमें आपको बड़ा कैमरा बंप मिलेगा, जो दूसरे पिक्सल फोन्स में भी होता है. हालांकि, डिजाइन अपनी-अपनी पसंद का मामला है. हमें ये डिजाइन यूनिक लगता है, जो पिक्सल की पहचान है. 

Advertisement
iQOO 12 Review

हां, कैमरा बंप के पास काफी गंदगी इकट्ठा होती है, तो आपको इसे समय-समय पर साफ करते रहना होता है. बेहतर होगा आप इस फोन को कवर के साथ यूज करें. क्योंकि अगर ये गिरता है और टूटता है, तो रिपेयर कॉस्ट काफी ज्यादा आएगी. इसके अलावा ये फोन उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो एक कॉम्पैक्ट फोन चाहते हैं. 

ये भी पढ़ें- Realme Pad 2 Review: कम बजट में LTE सपोर्ट वाला अच्छा ऑप्शन, बेहतरीन है डिजाइन

डिस्प्ले 

Google Pixel 8 की स्क्रीन काफी ज्यादा ब्राइट है. स्क्रीन 2000 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है, जो काफी शानदार है. धूप हो या फिर कमरे के अंदर स्क्रीन की विजिबिलिटी को लेकर कोई शिकायत नहीं है. इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर फास्ट है. हालांकि, इसे सुपरफास्ट नहीं कह सकते हैं. 

iQOO 12 Review

स्क्रीन 120Hz तक की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है, जो अच्छी बात है. इससे पहले गूगल के फोन्स में 90Hz तक ही रिफ्रेश रेट मिल रहा था. कलर्स की विजिबिलिटी और कॉन्ट्रास्ट भी काफी अच्छा है. कुल मिलाकर आपको इस फोन के डिस्प्ले से कोई शिकायत नहीं मिलेगी. 

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर 

चूंकि, गूगल के फोन्स में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और क्लीन एक्सपीरियंस मिलता है, तो इससे शिकायत की कोई गुंजाइस नहीं है. हां, परफॉर्मेंस के मामले में ये फोन थोड़ा निराश करता है. कंपनी ने इसमें Tensor G3 प्रोसेसर दिया है, जिसकी परफॉर्मेंस अच्छी तो है, लेकिन फोन तेजी से गर्म होता है. 

Advertisement
iQOO 12 Review

आप हाई प्रोसेसिंग वाला काम अगर 10 से 15 मिनट कर लें, तो फोन अच्छा-खासा गर्म हो जाता है. हमें लगता है कि अगर इस फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया होता, तो शायद ये बेस्ट एंड्रॉयड फोन होता है. हालांकि, आप इस पर गेमिंग से लेकर हाई क्वालिटी की ईमेज प्रोसेसिंग तक कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Redmi 13C 5G Review: कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, क्या खरीदना चाहिए?

गूगल खुद आपको कई सारे AI फीचर्स देता है, जिसकी वजह से प्रोसेसर को अच्छा खासा काम करना पड़ता है. फोन का गर्म होना भी ये दिखाता है. डेली यूज की बात करें, तो शायद आपको इस खामी का पता भी नहीं चलेगा. फोन रेगुलर टास्क को आसानी से कर लेता है. इसमें कोई भी दिक्कत नहीं होती है. 

कैमरा 

इस फोन का फोकस ही कैमरा पर है. Pixel 8 में 50MP का मेन लेंस दिया गया है, जो बेहतरीन फोटोज क्लिक करता है. हां, फोटोज क्लिक करने में आपका खुद बड़ा रोल होता है. रात के वक्त ली गईं फोटोज हैरान करती हैं. आप इस फोन से बेहतरीन फोटोज क्लिक कर सकते हैं. 

iQOO 12 Review

पोर्टरेट मोड की बात हो या फिर नॉर्मल यहां तक की इससे स्लो मोशन में बनाए गए वीडियो भी बेहतरीन हैं. अगर कहीं कुछ कसर रह भी जाती है, तो गूगल के दिए AI फीचर की मदद आप उसे पूरी कर सकते हैं. फ्रंट कैमरा से ली गईं फोटोज भी अच्छी आती हैं. इससे बेहतरीन रिकॉर्डिंग की जा सकती है. 

Advertisement

फ्रंट कैमरा हो या फिर रियर दोनों ही 4K वीडियो रिकॉर्डिंग ऑप्शन के साथ आते हैं. ऑडियो क्वालिटी भी अच्छी तरह से कैप्चर होती है. कुल मिलाकर अगर आप कैमरा लवर हैं, तो इस फोन को खरीद सकते हैं. कैमरा के मामले में कोई भी शिकायत आपको नहीं मिलेगी. 

बैटरी और अन्य फीचर्स 

फोन में 4575mAh की बैटरी दी गई है, जो आसानी से एक से डेढ़ दिन चल जाती है. हां, इसमें आपको फास्ट चार्जिंग का फीचर नहीं मिलता है, जो थोड़ा खलता है. अगर फोन और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता, तो ये बेहतर ऑप्शन होता. इसमें वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलता है और फोन रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है.

iQOO 12 Review

 

स्मार्टफोन को फुल चार्ज होने में 1 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है. फोन में स्टीरियो स्पीकर दिया गया है, जिसकी क्वालिटी बेहतरीन है. इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें, तो हमें जियो का सिम यूज करते हुए थोड़ी दिक्कत का सामना जरूर करना पड़ा है. कई बार फोन में नेटवर्क होने के बाद भी इंटरनेट स्लो चलता है. 

बॉटम लाइन 

अब सवाल आता है कि क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए. Google Pixel 8 भारत में 75,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. हालांकि, ये कीमत थोड़ी ज्यादा लगती है, लेकिन एक फ्लैगशिप के हिसाब से ये कीमत सही है. अगर आप एक कॉम्पैक्ट और हैंडी फोन चाहते हैं, जिसमें आपको बेहतरीन कैमरा, शानदार यूजर एक्सपीरियंस मिले, तो इसे खरीद सकते हैं. 

Advertisement
iQOO 12 Review

कंपनी ने दावा किया है कि फोन को 8 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा. कंपनी चार्जिंग स्पीड को बेहतर कर सकती है. परफॉर्मेंस में भी सुधार की गुंजाइश है और सबसे जरूर पॉइंट कीमत है. 

अगर कंपनी इसकी कीमत थोड़ी कम रखती है, जो ज्यादा बेहतर विकल्प होता. अभी बहुत से लोगों इस फोन को इसलिए भी नहीं खरीदना चाहते हैं क्योंकि गूगल के सर्विस सेंटर और आफ्टर सेल सर्विसेस के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. टीयर 1 शहरों को छोड़ दें, तो दूसरे शहरों के लोगों को इस फोन में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखती है. 

आजतक रेटिंग- 9/10

Live TV

Advertisement
Advertisement