scorecardresearch
 

Haier Heavy Duty Smart AC Review: सेकंड्स में होगा पूरा कमरा ठंडा, पावर सेविंग और स्मार्ट फीचर्स से लैस

Haier 1.6 Ton Inverter Split AC Review: भारत में इस साल AC की डिमांड पिछले कई सालों के मुकाबले काफी ज्यादा हो गई है. मार्केट में हर तरह के एयर कंडिशनर्स मौजूद हैं. इनमे एक Haier का Heavy Duty AC भी है. इस रिव्यू में जानेंगे इस AC में क्या है खास और कौन से फीचर्स हैं जो इसे स्मार्ट भी बनाते हैं. आप इसे वॉयस से भी कंट्रोल कर सकते हैं और इसमें ऑटो क्लीन फीचर भी दिया गया है.

Advertisement
X
Haier Heavy Duty 1.6 Ton AC Review
Haier Heavy Duty 1.6 Ton AC Review

Haier 1.6 Ton Heavy Duty Split AC Review: इस साल गर्मी ने दशकों का रिकॉर्ड तोड़ा है. देश भर में AC की डिमांड पहले से काफ़ी ज़्यादा हो चुकी है. मार्केट में कई तरह के Air Conditioners मौजूद हैं. ऐसे में लोगों के लिए कन्फ्यूज़न होती है कि कौन सा AC उनके लिए बेहतर होगा. 

Advertisement

अब AC भी स्मार्ट हो चुके हैं और मैंने भी ऐसे ही एक Haier का हेवी ड्यूटी AC रिव्यू किया है. हेवी ड्यूटी एसी की ख़ासियत ये होती है कि नॉर्मल एयर कंडिशनर्स के मुकाबले कूलिंग ज़्यादा तेज़ी से करते हैं. अगर एक नॉर्मल एसी किसी रूम को 15 मिनट में ठंडा करता है तो वहीं अगर आपको Heave Duty AC है तो वो आधे से भी कम समय में पूरा कमरा ठंडा कर देगा.

Haier का जो मैंने AC रिव्यू किया है वो 1.6 Ton का इन्वर्टर AC है और ये 5 स्टार रेटेड है. 

सबसे पहले बात करें इंस्टॉलेशन की तो कंपनी की तरफ़ से ही इंस्टॉलेशन किया जाता है. टेक्निशियन ने बेहतरीन काम किया और काफ़ी साफ़ सुथरे तरीक़े से घर में AC इंस्टॉल कर दिया. Split AC को इंस्टॉल करना Window AC से ज्यादा मुश्किल होता है, लेकिन कंपनी की तरफ से भेजा गया टेक्निशियन ने काफी सफाई के साथ सारे डक्ट को बाहर निकाला और इंस्टॉल किया. 

Advertisement

इस AC में कई फ़ीचर्स दिए गए हैं जो काफ़ी काम के हैं. इसमें फ़्रॉस्ट सेल्फ़ क्लीनिंग टेक दिया गया है और साथ ही ट्रिपल इन्वर्टर है. कंपनी दावा करती है कि ये 65% तक एनर्जी सेविंग करता है. महीने भर AC चलाने के बाद पहले जितना बिल आता था अब वाक़ई उससे 2 हज़ार रुपये कम आया है. यानी ये एनर्जी सेविंग के पैमानों पर खरा उतरता है. 

AC का एयर थ्रो परफेक्ट है और एक मिड साइज़ कमरे को कुछ ही मिनट में  पूरी तरह से ठंडा कर देता है. एयर थ्रो दो तरह से होता है जिसे आप रिमोट या ऐप से कंट्रोल कर सकते हैं. 20 मीटर का एयर थ्रो होने की वजह से ये बड़े कमरे के लिए भी बेहतर साबित होता है. इससे कमरे के हर कोने में ठंडी हवा पहुँचती है और कमरा तेज़ी से कूल हो जाता है. 

फ़्रॉस्ट सेल्फ़ क्लीन टेक की बात करें तो ये दिलचस्प है. ऐप या रिमोट से ये फ़ीचर यूज कर सकते हैं. फ़ीचर ऑन करते ही AC के इवैपोरेटेर में एक फ़्रॉस्ट बन जाता है जो कॉयल में मौजूद तमाम डस्ट्स को ट्रैप करता है और जैसे ही फ़्रॉस्ट पिघलता है पूरा डस्ट डक्ट के ज़रिए वॉश आउट हो जाता है. यानी ये ख़ुद से ही ख़ुद की सफ़ाई कर लेता है. हालाँकि बाहर का फ़िल्टर आपको समय समय पर ख़ुद से निकाल कर साफ़ करना होगा. 

Advertisement

फ़िल्टर कब साफ़ करना है ये ऐप आपको बता देगा और ऐप में ही आपको पूरा इंस्ट्रक्शन मिलेगा कि कैसे आप फ़िल्टर साफ़ कर सकते हैं.

रिमोट में कई कंट्रोल मिलते हैं जिसमें एक हेल्थ मोड भी है. AC पर एलईडी लगी है जिसे आप रिमोट के ज़रिए ऑफ भी कर सकते हैं. इस एयर कंडीशन को आप ऐप के ज़रिए कहीं से भीं कंट्रोल कर सकते हैं. शुरुआत में इसे आफको अपने WIFI से कनेक्ट करना होगा प्रोसेस काफ़ी आसान है और इसके लिए आप ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से Haismart ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. 

ऐप इंटरफ़ेस बेहद आसान है और यहाँ आपको टाइमर, स्लीप कर्व, फ़िल्टर और डिटेक्टिंग का ऑप्शन मिलता है. टाइमर यूज करके आप AC को ऑटो सेट कर सकते हैं कि कब बंद होगा और कब ऑन होगा. ऐसे ही एक दिलचस्प फ़ीचर और है जिसका नाम Sleep Curve है. 

Sleep Curve दरअसल आपके सोते समय टेंप्रेचर कंट्रोल करने के लिए है ताकि बिजली भी बचे और आपके बॉडी को उतनी ही ठंडक मिले जितनी जरूरत है. 

इसमें कुछ पहले से सेट किए गए कर्व हैं जिसमें डिफ़ॉल्ट, मेन, वूमन, एल्डरली और चिल्ड्रेन शामिल है. जैसे जैसे रात बीतती है नॉर्मली टेंप्रेचर कम होता है और इसी बेसिस पर आपका AC भी ख़ुद से टेंप्रेचर सेट करता रहेगा यानी बढ़ाता रहेगा. ये कर्व 8 घंटे का होता है और आप अपने मन से अलग अलग घटों में जितना भी टेंप्रेचर सेट करना चाहें सेट कर सकते हैं. 

Advertisement

जैसे - आप 24 पर AC चला कर सो रहे हैं तो धीरे धीरे एक-एक दो-दो घंटे पर ये ख़ुद से 1 प्वाइंट टेंप्रेचर बढ़ाएगा और एक टाइम के बाद एक ऐसे ही टेंप्रेचर मेंटेन करेगा जिससे आपको गर्मी ना लगे. 

आप इस कर्व को ख़ुद से भी कस्टमाइज़ कर सकते हैं. टाइमिंग के हिसाब से आप सेलेक्ट करके ट्रेंप्रेचर सेट कर सकते हैं. जो भी कर्व सेलेक्ट करेंगे उसी के हिसाब से आपका AC रात भर काम करेगा. ऐप से ही मोड भी चेंज कर सकते हैं. मोड्स में कूल, फ़ैन और ड्राई शामिल है. 

विंड स्पीड भी आप ऐप से ही सेलेक्ट कर सकते हैं. यहाँ आपको हाई, एंड, लो और ऑटो का ऑप्शन मिलता है जिनमें से एक आप सेलेक्ट कर सकते हैं. 

ऐप में ही फ़िल्टर ऑप्शन है जिसे सेलेक्ट करने पर आपको ये ऐप ये बताएगा कि आपको फ़िल्टर साफ़ करना है या नहीं. यहाँ पूरा स्टेप मिलेगा कि कैसे आप फ़िल्टर साफ़ कर सकते हैं. याद रखें AC ठीक तरह से काम करे और ओवरहीट ना हो इसलिए ज़रूरी है कि आप किसी भी एसी का फ़िल्टर समय समय पर साफ़ करते रहें. 

Detecting फ़ीचर सेलेक्ट करने पर ये AC सेल्फ डिटेक्शन मोड में चला जाता है. यहां स्कैन करके आपको ये बता देता है कि AC में कोई दिक्कत तो नहीं. इस एसी की अच्छी बात ये भी है कि ह्यूमिडिटी वाले वेदर में भी ये पूरा कमरा कुछ मिनटों में ठंडा कर देता है. 

Advertisement

Haier 1.6 Ton Heavy Duty Split AC: बॉटम लाइन

इस AC की कीमत लगभग 45 हजार रुपये है, हालांकि ऑफर में इसे कुछ कम कीमत पर भी खरीद सकते हैं. कीमत को देखते हुए Haier के इस एसी में कई ऐसी चीजें हैं जो इसे सेग्मेंट का बेस्ट बनाता है. हालांकि बेहतरीन AC का आंकलन इस बात से भी किया जाता है कि वो कितने समय तक चलता है. चूंकि मैने इस AC को दो महीनों तक ही यूज किया है तो ये रिव्यू इसी आधार पर है. कुछ महीनों के बाद लॉन्ग टर्म रिव्यू में मैं ये बताने की स्थिति में होउंगा कि ये AC कितना रिलायबल है और लंबे समय तक इसमें क्या क्या प्रॉब्लम आती हैं. ओवरऑल अब तक के यूज पर ये AC बेहतरीन काम करता है और कंपनी के क्लेम्स पर भी खरा उतरता है.

आज तक रेटिंग: 9/10

Live TV

Advertisement
Advertisement