scorecardresearch
 

Inbase Urban Fit S Review: अच्छी बिल्ड क्वालिटी और बैटरी, मगर कुछ कमियां भी हैं

Inbase Urban Fit S Review: एक स्मार्टवॉच खरीदते वक्त आपके दिमाग में क्या आता है? भारतीय बाजार में आपको बजट रेंज में कई ऑप्शन मिलते हैं. ज्यादा ऑप्शन का मतलब है कि ज्यादा कन्फ्यूजन. ऐसा ही एक ऑप्शन Inbase Urban Fit S है, जो AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इस वॉच की बिल्ट क्वालिटी हमें काफी ज्यादा पसंद आई है.

Advertisement
X
Inbase Urban Fit S रिव्यू
Inbase Urban Fit S रिव्यू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Inbase Urban Fit S में AMOLED डिस्प्ले है
  • इसमें 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं
  • सिंगल चार्ज में आप इसे एक हफ्ते तक यूज कर सकते हैं

भारत स्मार्टफोन्स के बाद वियरेबल का भी एक बड़ा बाजार बन गया है. मार्केट में कई ब्रांड्स पॉपुलर हो चुके हैं और इसके बाद भी नए-नए ब्रांड्स की एंट्री होती रहती है. ज्यादा ब्रांड्स के होने का मतलब है कंपटीशन ज्यादा और कंज्यूमर्स के पास ऑप्शन ज्यादा. ऐसा ही एक ऑप्शन पिछले महीने लॉन्च हुआ है.

Advertisement

Inbase ने अपनी Urban Fit S स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है. ब्रांड की वॉच डिजाइन के मामले में ऐपल वॉच जैसी दिखती है. क्राउन से लेकर दूसरे एलिमेंट्स तक को ऐपल वॉच जैसा ही लुक देने की कोशिश की गई है. इसमें AMOLED डिस्प्ले मिलता है.

कंपनी ने बजट रेंज वाली दूसरी स्मार्ट वॉच वाले ही तमाम फीचर्स इसमें दिए गए हैं. हम इसे पिछले कुछ वक्त से यूज कर रहे हैं और इस रिव्यू में आपसे इस वॉच का एक्सपीरियंस शेयर करेंगे. आइए जानते हैं इस वॉच के लिए आपको पैसे खर्च करने चाहिए या नहीं. 

डिजाइन कैसा है? 

स्मार्टवॉच सेगमेंट के दूसरी प्रोडक्ट्स की तरह ही इसका डिजाइन भी ऐपल वॉच से काफी हद तक मिलता है. हालांकि, इसमें सिर्फ ऐपल वॉच जैसा लुक देने की कोशिश नहीं की गई है. बल्कि पार्ट्स को फंक्शन यूज करने में भी इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement
Inbase Urban Fit S

क्राउन की क्वालिटी अच्छी है और कहीं से भी इसमें कॉस्ट कटिंग वाली फीलिंग नहीं आती है. इसमें आपको माइक और स्पीकर दोनों ही मिलते हैं. बैंक पैनल पर चार्जर और हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर दिया गया है. स्ट्रैप की क्वालिटी अच्छी है. हालांकि, ये लेदर नहीं है. बल्कि एक सिलिकॉन स्ट्रि है, मगर सॉफ्ट है.

इसकी वजह से वॉच को पहने में कोई दिक्कत नहीं होती है. स्ट्रैप की क्वालिटी अच्छी, जो शुरुआती इस्तेमाल में ठीक लगती है. अब तक एक्सपीरियंस से तो ऐसा ही लगता है कि इसे लॉन्ग टर्म तक यूज किया जा सकता है. इसे डिटैच करना भी आसान है. 

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस कैसी है? 

कंपनी ने इसके डिस्प्ले को काफी ज्यादा फ्लॉन्ट किया है. इसमें 1.78-inch की AMOLED स्क्रीन मिलती है. इसका टच रिस्पॉन्स बेहतर हो सकता था. हमें इसकी कीमत के हिसाब से टच रिस्पॉन्स थोड़ा लेट लगा. संभवतः ऐसा इसके यूआई के वजह से है. टच एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सकता था. डिस्प्ले की ब्राइटनेस अच्छी है. धूप हो या फिर लो लाइट इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. 

वहीं परफॉर्मेंस के मामले में इस वॉच ने अच्छा परफॉर्म किया है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी अच्छी और इसमें कई फीचर इन-बिल्ट मिलते हैं, जिसे एक बार एक्टिवेट करने के बाद आपको इसे बार-बार फोन से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं समझ आती है. ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर अच्छी तरह से काम करता है. आप इस वॉच को अपने फोन और ब्लूटथ TWS ईयरबड्स के साथ एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं. 

Advertisement
Inbase Urban Fit S

स्मार्टवॉच की मदद से आप बातचीत भी कर सकते हैं. स्पीकर ठीक-ठाक आउटपुट प्रोवाइड करता है. मतलब वॉच से हिसाब से तो अच्छा ही है. आप इस पर नंबर डायल भी कर सकते हैं. इसकी मदद से आप स्मार्टफोन का कैमरा भी यूज कर सकते हैं. हालांकि, कैमरा वॉच के ऐप में खुलता है, जिसका एक्सपीरियंस बिलकुल भी अच्छा नहीं था.

अगर यह फीचर एक ब्लूटूथ रिमोट की तरह काम करता, जो ज्यादा बेहतर होता. फोन के म्यूजिक प्लेयर को कंट्रोल करने का भी ऑप्शन दिया गया है. वॉच में वैसे भी आपको इन बिल्ट स्टोरेज मिलता है, जिसकी मदद आप कुछ गानों को स्टोर भी कर सकते हैं. इन्हें आप आसानी से प्ले भी कर सकते हैं. 

Inbase Urban Fit S

सेंसर के मामले में हमें ब्रांड से थोड़ी शिकायत जरूर है. स्टेप काउंटर अच्छी तरह से काम नहीं करता है, जो इसके सबसे जरूरी फीचर्स में से एक है. वहीं हार्ट रेट मॉनिटर और दूसरे सेंसर ठीक काम करते हैं. यूआई को काफी ज्यादा कस्टमाइज किया गया है. कई बार ऐसा लगता है कि स्मार्टफोन बनाने की कोशिश की जा रही थी. 

बैटरी 

वॉच की बैटरी लाइफ अच्छी है आप इसे नॉर्मल इस्तेमाल पर एक हफ्ते तक यूज कर सकते हैं. हालांकि, बैटरी लाइफ आपके यूज पर निर्भर करती है. वहीं इसे पूरा चार्ज होने में एक घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है. इसमें आपको कई सारे वॉच फेस मिलते हैं और कुछ प्री-इंस्टॉल्ड हैं. क्राउन का इस्तेमाल करके आप वॉच फेस को आसानी से चेज कर सकते हैं. 

Advertisement
Inbase Urban Fit S

बॉटम लाइन 

Inbase Urban Fit S में आपको दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस मिलती है. वॉच की बिल्ट क्वालिटी अच्छी है. हमने इसे रफ्ली यूज किया है और कई बार तो यह दीवर से टकरा भी गई. मगर इसमें कोई दिक्कत नहीं हुई. स्क्रैच भी मामूली आते हैं. ब्लूटथ कॉलिंग अच्छी तरह से काम करता है. अगर आप ब्लूटूथ कॉलिंग पसंद करते हैं, तो इस पर विचार कर सकते हैं. 

बैटरी और परफॉर्मेंस के मामले में कोई कमी नहीं है. हां, स्टेप कॉउंटर अच्छी तरह से काम नहीं करता है. वहीं डिस्प्ले का टच रिस्पॉन्स भी थोड़ा स्लो है. यूआई को काफी ज्यादा कस्टमाइज किया गया है और इसमें आपको एक स्मार्टफोन जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा.

कंपनी ने इसे 4,999 रुपये के इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर लॉन्च किया है. कीमत थोड़ी ज्यादा लगती है. अगर ऑफर के साथ आपको यह चार हजार रुपये से कम पर मिल जाए, तो अच्छा विकल्प हो सकती है. 

आज तक रेटिंग- 8/10

Advertisement
Advertisement