
iPhone 13 Pro में 3 बड़े अपग्रेड्स किए गए हैं. इसके कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी लाइफ में सुधार किया गया है. ऐसे में क्या आपको ये खरीदना चाहिए? इस review में आपको इसका जवाब मिल जाएगा.
इस साल के प्रो फोन्स की लिस्ट में iPhone 13 Pro अपनी अलग पहचान बनाता है. क्योंकि, ये Apple का बेस्ट मॉडल है. दूसरे फोन्स के मुकाबले iPhone 13 काफी बजट फ्रेंडली है.
इस वजह से ये कस्टमर्स को काफी पसंद आ रहा है. लेकिन iPhone 13 Pro को भी कम नहीं कहा जा सकता है. Max वेरिएंट के मुकाबले इसकी पकड़ मार्केट पर अच्छी है. दूसरे शब्दों में iPhone 13 Pro अपनी कीमत में कस्टमर्स को बहुत कुछ देता है.
iPhone 11 Pro और iPhone 12 Pro की टेस्टिंग के बाद ये हमारा लगातार तीसरा साल है जब हम iPhone 13 Pro का review कर रहे हैं. अगर बैटरी और डिस्प्ले को छोड़ दिया जाए तो इस साल iPhone 13 Pro लगभग अपने बड़े भाई iPhone 13 Pro Max के जैसा ही है. इस बार बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो लोगों को iPhone 13 Pro में काफी पसंद आएगी.
इस बार इसमें लंबी बैटरी लाइफ दी गई है. ये बहुत जरूरी अपग्रेड है. इसमें A15 Bionic चिपसेट दिया गया है. ये 80 परसेंट तक फास्ट परफॉर्मेंस देता है. प्रो मोशन डिस्प्ले की वजह से आपको इसमें पहले से ज्यादा बेहतर कैमरा देखने को मिलता है.
डिजाइन और कलर
iPhone 13 Pro का डिजाइन इस साल कस्टमर्स को काफी ज्यादा लुभा नहीं सकता है. ये डिजाइन खराब नहीं है लेकिन पहले के आईफोन की तरह ही इसका डिजाइन दिया गया है. इस साल के आईफोन्स की मोटाई ज्यादा हैं. iPhone 13 Pro की बात करें तो इसकी मोटाई 7.4mm है.
ये iPhone 12 Pro की तरह स्लिम नहीं लगता है. मोटाई बढ़ने से इसका वजन भी बढ़ जाता है. iPhone 12 Pro का वजन 187 ग्राम है जबकि iPhone 13 Pro का वजन 203 ग्राम है.
दूसरी ध्यान देने वाली बात ये है कि इसके डिस्प्ले नॉच का साइज छोटा कर दिया गया है. पहले के आईफोन के मुकाबले इसका नॉच 20 परसेंट तक छोटा है. ये एक अच्छी चीज है. नए iPhone 13 Pro को चार कलर ऑप्शन ग्रेफाइट, गोल्ड, सिल्वर और Sierra Blue में पेश किया गया है. इसमें मेरा फेवरेट कलर Sierra Blue है. ये बहुत बढ़िया दिखता है. इस पर रौशनी पड़ने पर ये अलग-अलग कलर में दिखाई देता है.
iPhone 13 Pro के बैक पैनल पर एक नया कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. इसमें Sapphire क्रिस्टल लेंस के चारों ओर स्टेनलेस स्टील के रिंग्स अच्छे दिखते हैं. इसका टैक्सचर मेट ग्लास फिनिश के साथ बहुत अच्छा लगता है. सामने की तरफ ऐपल ने फिर से Ceramic Shield ग्लास का यूज किया है. iPhone 13 Pro में IP68 रेटिंग दी गई है.
पीछे की तरफ कैमरा ज्यादा बाहर है. हालांकि, आप बैक कवर का यूज करेंगे तो लोगों को परेशानी नहीं होगी. फ्लैट कॉर्नर की वजह से ये iPhone 12 Pro की तरह ही दिखता है. बहुत गौर से देखने पर आपको डिजाइन में थोड़ा बदलाव दिखेगा. लेकिन डिजाइन की वजह से आप नया आईफोन नहीं खरीदेंगे.
डिस्प्ले
iPhone 13 Pro का डिस्प्ले काफी चौंकाने वाला है. मैं पिछले 2 साल से प्रो मॉडल यूज कर रहा हूं. लेकिन, अनलॉक करने के अलावा स्टैंर्ड एनिमेशन से लेकर स्क्रॉलिंग इंटरएक्शन तक ये iPhone 12 Pro से फास्ट है.
कई साल के रूमर्स के बाद आखिरकार ऐपल ने अपने प्रो आईफोन मॉडल्स में हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दे दिया है. इसमें ProMotion 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है. iPhone 12 Pro की तरह ही इसमें 13 Pro में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है.
फोन काम की जरूरत के अनुसार 10Hz से 120Hz रिफ्रेश रेट तक चेंज कर सकता है. हालांकि, कई रिपोर्ट्स में बताया है कि सभी थर्ड पार्टी ऐप्स के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट काम नहीं करता है. लेकिन, ऐपल ने इसे आने वाले टाइम में फ्यूचर अपडेट के साथ ठीक करने की बात कही है.
इस साल iPhone 13 Pro में 1000nits तक फुल आउटडोर ब्राइटनेस दिया गया है जबकि पुराने वर्जन में सिर्फ 800 nits आउटडोर ब्राइटनेस ही दिया गया था. इससे आप iPhone 13 Pro को बाहर में भी अच्छे से यूज कर पाएंगे. इसको जब हमनें यूज किया तो iPhone 13 Pro ने बहुत बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया.
इसमें आपको मूवीज, शोज और वीडियो देखने में काफी बढ़िया लगेगा. इसका डिस्प्ले लगातार कलर चेंज करता रहता है. इससे आपको गेम खेलने और मूवीज देखने में इनक्रेडिबल कलर एक्यूरेसी देखने को मिलता है.
कैमरा
iPhone 13 Pro के कैमरा पर काफी काम किया गया है. इस मॉडल में सेंटर स्टेज मॉडल है. अब मेन वाइड कैमरा एक नए सेंसर के साथ आता है. इसमें f/1.5 अपर्चर का यूज किया गया है. इसमें पहली बार टेलीफोटो लेंस 77m फोकल लेंथ के साथ f/2.8 अपर्चर और 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट दिया गया है.
जबकि, iPhone 12 Pro में मैक्सीमम 2x ऑप्टिकल जूम है. नया अल्ट्रावाइड कैमरा ऑटोफोकस और बड़े f/1.8 अपर्चर के साथ आता है. इसमें लो लाइट शॉट्स पहले से बेहतर होने का दावा किया जा रहा है. तीनों सेंसर्स 12-मेगापिक्सल इमेज शूट कर सकते हैं.
इसमें कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं. इस फोन में सिनेमेटिक मोड, मैक्रो मोड और फोटोग्राफिक स्टाइल दिए गए हैं. इसमें ProRes भी मौजूद है. इससे कंटेंट क्रिएटर्स बहुत ज्यादा हाई बिट रेट पर वीडियो शूट कर सकते हैं. वो इसे प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए एडिट भी कर सकते हैं. इसके लिए डिवाइस में ही ऑप्शन दिया गया है.
ये उन्हें काफी पसंद आएगा जो रोज वीडियो बनाते हैं. हालांकि, इस फीचर को अभी एनेबल नहीं किया गया है. इसके लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना होगा.
कैमरा सैंपल्स
दिन के उजाले में iPhone 13 Pro बहुत ही अच्छी फोटो डिटेल्स के साथ क्लिक करता है. इसका प्राइमरी वाइड सेंसर एक बड़े सेंसर के साथ आता है. इससे कैमरा ज्यादा लाइट ले सकता है.
ये फोटो को कई गुना तक क्लियर बना देता है. अगर कलर्स की बात करें तो फोटो में वही टोन दिखता है जैसा रियल नेचुरल लाइट में है. इसका अल्ट्रा-वाइड कैमरा ऑटोफोकस के साथ आता है.इसमें माइक्रो फोटोग्राफी के लिए एक एडिशनल फीचर है.
ऐपल ने अल्ट्रावाइड सेंसर का यूज एक मैक्रो सेंसर की जरूरत को पूरी करने के लिए किया है. ऐसा हम काफी कम स्मार्टफोन्स में देखते हैं. इस नए सेटअप से आप 2CM तक दूरी के चीजों को बड़ कर सकते हैं. क्लोजअप शॉट लेने के साथ लेंस काफी अच्छे तरीके से काम करता है. मैन्युअल मोड किसी भी कैमरे के लिए अच्छा होता है. ऐपल ने फ्यूचर में इस मोड को देने का वादा किया है.
ऐपल पहली बार सभी कैमरों के साथ नाइट मोड भी दे रहा है. इसमें टेलीफोटो लेंस भी शामिल है. इसपर सेल्फी लेना एंड्रॉयड से बेहतर दिखता है. इसमें बहुत ज्यादा डिटेलिंग और करेक्ट स्किन टोन दिखने को मिलता है.
कम लाइट वाले जगहों पर कुछ डिटेल्स में कमी होती है लेकिन फिर भी बाकी चीजें अच्छी है. ऐपल फोटग्राफी शौकीनों के साथ-साथ कंटेंट क्रिएटर को भी लुभाने की कोशिश कर रहा है. इसमें सिनेमेटिक मोड दिया गया है. इससे ये ऑटोमेटिकली वीडियो में डेप्थ ऑफ फील्ड को shallow और फोकस करता है.
इसमें वीडियो की डेप्थ इन्फोर्मेशन को स्टोर कर के रखा जा सकता है. बाद में डेप्थ ऑफ फील्ड को चेंज किया जा सकता है. ये अलग-अलग लाइट्स में भी काफी अच्छे से काम करता है.
परफॉर्मेंस और प्रोसेसर
कंपनी हर साल अपने प्रोडक्ट के साथ-साथ इनहाउस चिप को भी अपग्रेड करती है. इस साल A15 Bionic चिप का यूज किया गया है. पेपर पर ये Neural Engine के साथ दो नए हाई परफॉर्मेंस कोर और चार नए कोर हाई-एफिशिएंसी कोर का सेट है. ये लगभग A14 चिप जैसा ही है.
इसके अलावा इसमें पांच कोर GPU भी दिया गया है. ये A14 के फोर कोर GPU से ज्यादा है. इसपर चीजें काफी स्मूदली होती है. बेंचमार्क रिजल्ट की बात करें तो ये एंड्रॉयड फोन को पीछे छोड़ देता है. हालांकि, हमारा विश्वास बेंचमार्क पर ज्यादा नहीं होता है क्योंकि इसे बदला जा सकता है.
मैंने गेमिंग के लिए Asphalt 9, Battlegrounds Mobile India, Call of Duty और Dead Trigger 2 इस पर खेला और हमारा एक्सपीरिएंस काफी मजेदार है. Apple Arcade से मैंने Oceanhorn 2 और Butter Royale गेम्स भी खेले, जो इस नए आईफोन के लिए अमेजिंग लगा. मैंने आईफोन पर लाइटरूम और Adobe Premiere Rush ऐप्स पर कुछ एडिटिंग भी की और यह सब बहुत आसानी से हो गया.
स्पीकर
अगर कोई अकेला व्यक्ति इस फोन को कमरे में यूज करता है तो इसका लाउडस्पीकर काफी लाउड है. ये गेम खेलने और मूवी देखने के लिए काफी है. इसके अलावा इसकी कॉलिंग क्वालिटी भी काफी अच्छी है.
इसमें एक अच्छी बात ये लगी कि जहां मैं Wi-Fi के ऊपर डिपेंड था. वहां भी इसका cellular नेटवर्क अच्छा रहा.
सॉफ्टवेयर
ऐपल का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 15 आउट ऑफ द बॉक्स iPhone 13 Pro पर चलता है. इसमें कई हाइलाइट फीचर्स दिए गए हैं. इसका फोकस मोड फीचर आपके काम करने के अनुसार नोटिफिकेशन को फिल्टर कर देगा. हालांकि, FaceTime में शेयरप्ले का ऑप्शन उपलब्ध नहीं था.
बैटरी
iPhone 13 Pro में पिछले मॉडल के मुकाबले काफी सुधार किया गया है. रिव्यू के दौरान हमनें इसे एक दिन से ज्यादा यूज किया. मेरे वीडियो लूप टेस्ट में फोन बंद होने से पहले लगभग 11 घंटे तक वीडियो प्लेबैक करता रहा. ये काफी बेहतरीन है.
हालांकि, ऐपल में फास्ट चार्जिंग की कमी महसूस होती थी. इसमें 20W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. MagSafe वायरलेस चार्जिंग को 15W, Qi वायरलेस चार्जिंग को 7.5W पर कैप किया गया है.
20W चार्जिंग एडॉप्टर से 30 मिनट में 50 परसेंट तक फोन चार्ज हो सकता है. इसे 0 से 100 परसेंट चार्ज होने में 80-90 मिनट का समय लगता है.
बॉटम लाइन
ऐसा लगता है कि इस साल प्रो मॉडल प्रो मैक्स से ज्यादा बिकेगा. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि बड़े डिस्प्ले और बड़ी बैटरी को छोड़ सबकुछ दोनों में एक जैसा ही है. इस साल ऐपल ने दोनों प्रो मॉडल्स में सेम कैमरा दिया है.
ऐसा iPhone 12 Pro और 12 Pro Max के मामले में नहीं था. मैं पहले से ऐसा iPhone 12 Pro यूजर हूं तो मुझे ऐसा iPhone 13 Pro में अपग्रेड करने का कोई मतलब नहीं दिखता है. इसमें कुछ ऐसा नहीं है जो मुझे सबसे अलग लगे. लेकिन, पुराने आईफोन यूजर्स जरूर iPhone 13 Pro की ओर जा सकते हैं.
अगर आप इसे अफोर्ड कर सकते हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन है. अगर आप 1 लाख रुपये से अधिक नहीं खर्च करना चाहते हैं तो आप iPhone 13 ले सकते हैं. इसमें लगभग सेम डिजाइन और फीचर्स (कुछ को छोड़ कर) दिए गए हैं.
रेटिंग-8.5/10